Shaheen Afridi: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब बस कुछ समय ही शेष बचा है. 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत होगी. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिडंत इस टूर्नामेंट में 15 फरवरी को श्रीलंका में होना है. भारतीय टीम (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की भिडंत इसके पहले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हुई थी.
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 3 बार शिकस्त दी थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद देखने को मिला था. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच काफी गहमागहमी भी देखने को मिली थी.
अब Shaheen Afridi ने दी भारत को धमकी
अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने भारत को खुली धमकी दी है. शाहीन शाह अफरीदी ने सिर्फ भारत को धमकी नही दी बल्कि बदतमीजी भी की है. शाहीन शाह अफरीदी ने भारत का नाम न लेकर बॉर्डर पार के लोग बोलकर संबोधित किया है. वहीं शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एशिया कप 2025 में हुए विवाद के लिए भारत को जिम्मेदार बताया है.
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कहा कि टीम इंडिया ने खेल भावना तोड़ी थी. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम इसका जवाब उन्हें 15 फरवरी को मैदान में देंगे. शाहीन अफरीदी ने कहा कि
“बॉर्डर के पार वालों ने खेल भावना का उल्लंघन किया है. मगर हमारा काम क्रिकेट खेलना है और हमारा फोकस उस पर है. हम उन्हें मैदान पर जवाब देने की कोशिश करेंगे.”
भारत के खिलाफ बेहद खराब है पाकिस्तान का रिकॉर्ड
पाकिस्तान की टीम ने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में एक बार शिकस्त देने में सफल रहा था, उसके अलावा 2 मैचों में और पाकिस्तान की टीम भारत के सामने जीत हासिल कर सकी है. अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे से सिर्फ 3 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है, जबकि 12 मैचों में भारत ने सीधे जीत हासिल की है, वहीं 1 मैच टाई रहा था, जिसे भारत ने ही जीता था.
वहीं अभी हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पिछले 4 सालों में भारत से एक भी मैच में जीत हासिल नही कर सकी है, अभी हाल में ही खेले गए एशिया कप 2025 में 3 बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ और हर बार भारत ने जीत हासिल की थी.
