Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो गई है. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोलस के अर्द्धशतक और डेरिल मिचेल के 84 रनों की पारी की बदौलत 300 रन बनाए.
भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और विराट कोहली (Virat Kohli) की मैच विनिंग पारी की बदौलत मैच को 6 गेंद शेष रहते 4 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. विराट कोहली अपना शतक नही पूरा कर सके, लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया है.
Virat Kohli के आउट होते ही स्टेडियम में पसरा मातम
भारतीय टीम जब 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए उस समय तक भारतीय टीम 39 रन ही बना सकी थी. इसके बाद विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला और पहले कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 118 रनों की साझेदारी की, वहीं उसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ 77 रनों की साझेदारी की.
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना शतक पूरा नही कर सके, विराट कोहली आज 93 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. विराट कोहली ने आज 91 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रनों की पारी खेली. विराट कोहली अपना 85वां शतक लगाने के पहले आउट हो गए, जिसके बाद पुरे स्टेडियम में मातम पसर गया. हालांकि विराट कोहली इस दौरान इतिहास रचने में सफल रहे.
विराट कोहली ने कुमार संगकारा को छोड़ा पीछे बनाया विश्व रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज 93 रनों की पारी खेली, भले ही वो अपना 85वां शतक लगाने में असफल रहे, लेकिन विश्व क्रिकेट में उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 28000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा है.
इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड को सबसे कम पारियों में अपने नाम किया है. विराट कोहली ने 624वीं पारी में 28 हजार इटरनेशनल रन पूरे किए, वहीं सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में जबकि कुमार संगाकार ने 666 पारियों में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.
