भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला वनडे मैच कल बड़ोदरा के BCA स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway), हेनरी निकोलस (Henry Nicholls) और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) की अर्द्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने 300 रन बनाए.
इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच में वापसी की और 200 रनों के आंकड़े को पार किया. इसके बाद भारतीय टीम के लिए केएल राहुल (KL Rahul) और हर्षित राणा (Harshit Rana) ने मैच फिनिशर की भूमिका निभाई.
Shubman Gill ने कहा जीत के बाद प्लेइंग 11 में होगा ये बदलाव
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत की जीत में अपने योगदान के बारे में बात की. शुभमन गिल ने अपनी धीमी पारी की वजह बताते हुए कहा कि
“लक्ष्य का पीछा करते हुए योगदान देना हमेशा ही बहुत अच्छा लगता है. किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्तमान में रहना सबसे महत्वपूर्ण होता है, और मैं भी यही करने की कोशिश करता हूं. फिलहाल जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो इसे आसान बना रहे हैं. शुरुआत में विकेट आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे आसान बना दिया.”
अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया से बाहर किए जाने की वजह का खुलासा करते हुए शुभमन गिल ने कहा कि
“हम रोटेशन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. अर्शदीप ने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, सिराज उस सीरीज में नहीं थे. हम सबको मौका देना चाहते हैं और वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा मैच नहीं बचे हैं.”
वहीं वाशिंगटन सुंदर की चोट पर अपडेट देते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि
“वो स्कैन करवाने जा रहे हैं, देखते हैं क्या होता है.”
शुभमन गिल ने खेली एंकर इनिंग
भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की, रोहित शर्मा सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला. शुभमन गिल ने 71 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रनों की धीमी पारी जरुर खेली, लेकिन उन्होंने भारत को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई.
वहीं भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए मैच को अंत तक पहुंचाया, जिसे केएल राहुल और हर्षित राणा ने अंत में खत्म किया. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रनों की पारी खेली.
