भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच आज बड़ोदरा के BCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, भारतीय कप्तान ये ये फैसला शाम को आने वाली ओंस की वजह से किया.
भारतीय टीम (IND vs NZ) इस साल ये पहला मैच खेल रही है, ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी. भारतीय टीम आज के मैच में 6 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है.
IND vs NZ: टॉस जीतकर शुभमन गिल ने किया बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय टीम (IND vs NZ) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस का सिक्का उछाला और वो भारत के पक्ष में गिरा, जिसके बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने शुभमन गिल से पूछा कि आपका क्या फैसला है, इस पर शुभमन गिल ने कहा कि
“हम पहले गेंदबाजी करेंगे. अलग-अलग संयोजन आजमाएंगे, देखेंगे कि कौन सा संयोजन हमारे लिए सबसे उपयुक्त है. ओस में गेंदबाजी करना एक चुनौती है. ऐसा लग रहा है कि ओस पड़ने से लाइट्स के नीचे बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा. हमने कुछ वर्चुअल हॉकी मैच खेले हैं और सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. टीम में माहौल अच्छा है. हम छह गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं।.स्पिनर के तौर पर सुंदर, जडेजा और कुलदीप हैं. तेज गेंदबाजों के तौर पर सिराज, प्रसिद्ध और हर्षित हैं.”
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने कहा कि
“हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन बल्लेबाजी करके खुश हैं. हम मौसम के आदी हो चुके हैं और हमने कुछ बेहतरीन नेट सेशन किए हैं. यह हमारे लिए एक बड़ी सीरीज है, न्यूजीलैंड के लिए खेलना हर बार गर्व का क्षण होता है. हम भारत में विश्व कप खेल रहे हैं और यह हमारे लिए एक बड़ा फायदा है. कुछ नए चेहरे हैं, लेकिन कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. शायद हम थोड़ा नीचे बल्लेबाजी करें – क्रिस्टियन क्लार्क आज अपना डेब्यू कर रहे हैं, आदित्य अशोक हमारे मुख्य स्पिनर हैं.”
IND vs NZ: पहले वनडे के लिए भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डैरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ाकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक.
