Posted inक्रिकेट, न्यूज

BCCI ने फिर किया ईशान किशन के साथ नाइंसाफी, ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को दिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका

Rishabh Pant Ishan Kishan
BCCI ने फिर किया ईशान किशन के साथ नाइंसाफी, ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को दिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका
News on WhatsAppJoin Now

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले बड़ोदरा में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने अब रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. उम्मीद थी कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में मौका मिलेगा, हालांकि ऐसा हुआ नहीं है.

बीसीसीआई (BCCI) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिप्लेसमेंट के तौर पर विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में रनों का अंबार लगाने वाले उत्तर प्रदेश की टीम के बल्लेबाज को शामिल किया है.

Rishabh Pant की जगह लेंगे ध्रुव जुरेल

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिप्लेसमेंट के तौर पर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को टीम इंडिया में शामिल किया है. ध्रुव जुरेल टीम इंडिया में शामिल होने से पहले उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे. ध्रुव जुरेल इस दौरान उत्तर प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब तक ध्रुव जुरेल ने 6 मैच खेले हैं.

ध्रुव जुरेल ने इस दौरान 7 मैचों में 93 की औसत और 122.91 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय परियां भी निकली. तीसरे मैच में उन्होंने बडोदरा के खिलाफ 160 रनों की नॉटआउट पारी खेली. वहीं अभी हाल ही में 6वें मैच में बंगाल के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 96 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली थी.

ध्रुव जुरेल ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 80,67,160*,55, 56 और 123 रन बनाए हैं. ऐसे में मौजूदा समय में ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म से गुजर रहा है और अगर केएल राहुल मौजूद नही होते हैं, तो प्लेइंग 11 में उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है.

ऋषभ पंत कैसे हुए चोटिल

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था, आज होने वाले पहले वनडे मैच से पहले ऋषभ पंत प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरे और अभ्यास के दौरान उन्हें चोट लगी, जिसके बाद वो मैदान पर लेट गए. ऋषभ पंत के ईलाज के लिए टीम इंडिया के फिजियो और डॉक्टर मैदान में आए.

ऋषभ पंत के ईलाज के बाद बीसीसीआई ने पाया कि उनकी चोट काफी गंभीर है और ठीक होने में उन्हें समय लगेगा. ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने का फैसला किया. इसी वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

ALSO READ: मैच शुरू होने से 2 घंटे पहले टीम इंडिया से आई बुरी खबर, भारतीय टीम का सबसे घातक बल्लेबाज चोटिल होकर बाहर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...