Posted inक्रिकेट, न्यूज

मैच शुरू होने से 2 घंटे पहले टीम इंडिया से आई बुरी खबर, भारतीय टीम का सबसे घातक बल्लेबाज चोटिल होकर बाहर

Team India Rishabh Pant Injured
मैच शुरू होने से 2 घंटे पहले टीम इंडिया से आई बुरी खबर, भारतीय टीम का सबसे घातक बल्लेबाज चोटिल होकर बाहर
News on WhatsAppJoin Now

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. आज इस सीरीज का पहला वनडे मैच बड़ोदरा में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है, टीम इंडिया के सबसे घातक बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) आज मैदान पर उतरने वाले हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं.

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, टीम इंडिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए हैं और उनका पहले वनडे मैच में खेलना मुश्किल है. इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) उन्हें तीनों वनडे मैच से बाहर कर सकती है. इसके साथ ही उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो सकता है.

ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान में गिरे

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वह दोपहर को BCA के स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए और तुरंत मैदान पर गिर पड़े. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें तीनों वनडे मैचों से बाहर कर दिया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि ऋषभ पंत गेंद लगने के बाद काफी दर्द में दिखाई दिए थे, इसके बाद बीसीसीआई के फिजियो और डॉक्टर ने ऋषभ पंत का ईलाज किया, इसके बाद उनके परीक्षण के बाद पता चला कि ऋषभ पंत की चोट काफी गंभीर है और वो तीनों वनडे मैचों से बाहर हो गए.

हालांकि अभी तक BCCI की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज टीम इंडिया का साथ छोड़ देंगे.

ईशान किशन ले सकते हैं ऋषभ पंत की Team India में जगह

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होकर बाहर होने के बाद अगर बीसीसीआई ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान करती है, तो ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. ईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में हैं और बीसीसीआई ने उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का भी ईशान किशन हिस्सा हैं.

ईशान किशन मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि बीसीसीआई उन्हें ही ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर चुनेगी. हालांकि टीम इंडिया के पास केएल राहुल के रूप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है, जिसका प्लेइंग 11 में खेलना तय है.

ALSO READ: तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ कहने पर भड़के बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो कहा “ये बेहद शर्मनाक है कि हम…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...