Shreyas Iyer: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम इंडिया में वापसी हुई है. हालांकि उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका उनकी फिटनेस के आधार पर मिलना था.
बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया में मौका देते ही कहा था कि अगर श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले फिट होते हैं, तो उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा. अब वीवीएस लक्ष्मण ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस रिपोर्ट भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर को भेज दी है.
Shreyas Iyer की फिटनेस पर वीवीएस लक्ष्मण ने दी ये रिपोर्ट
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच 11 जनवरी को खेलना है, उसके पहले बीसीसीआई के CoE ने अपनी रिपोर्ट मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को भेजा है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने इसकी जानकारी देते हुए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को ईमेल कर दिया है.
वीवीएस लक्ष्मण ने इसके साथ ही श्रेयस अय्यर को फिट घोषित करते हुए उन्हें सीओई के केयर से रिलीज कर दिया है. वीवीएस लक्ष्मण ने इस रिपोर्ट में लिखा कि श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से अपनी चोट से उबर चुके हैं और भारत के लिए खेलने को तैयार हैं.
Shreyas Iyer ने खेली पहले ही मैच में तूफानी पारी
भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से चोट की वजह से बाहर थे, लेकिन वापसी के बाद अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार तूफानी पारी खेली थी. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले ही मैच हिमाचल प्रदेश के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की पारी खेली.
आज उनकी टीम पंजाब के खिलाफ मैच खेल रही है, पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में बिना कोई विकेट गंवाए मुंबई की टीम 53 रन बना चुकी है और श्रेयस अय्यर अगले बल्लेबाज हैं.
