Ridhima Pathak: भारत और बांग्लादेश के रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं. बांग्लादेश में भारत विरोधी हिंसा की वजह से हिंदूओ पर काफी अत्याचार हो रहा है और इसी वजह से भारत में भी बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 (IPL 2026) से बैन करने की मांग उठी, जिसे बीसीसीआई ने माना और मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया.
इसके जवाब में बीसीबी (BCB) ने आईपीएल 2026 को अपने देश में बैन करने की धमकी दी और इसी के साथ भारत में आकर टी20 विश्व कप 2026 खेलने से मना कर दिया. इसके बाद खबर आई कि मुस्ताफिजुर रहमान को बैन करने का बदला बीसीबी ने भारतीय स्पोर्ट्स एंकर रिद्धिमा पाठक को बीपीएल से बैन करके लिया.
Ridhima Pathak ने खबर को बताया कोरी बकवास
इस खबर के सामने आने के बाद रिद्धिमा पाठक (Ridhima Pathak) ने इस खबर को पूरी तरह से बकवास बताया है. रिद्धिमा पाठक ने कहा है कि ये खबर पूरी तरह से गलत है, उन्हें बीपीएल से हटाया नही गया उन्होंने खुद बीपीएल से हटने का फैसला किया.
रिद्धिमा पाठक (Ridhima Pathak) ने ये फैसला देशप्रेम की वजह से लिया है. उनका कहना है कि अगर बांग्लादेश की सरकार को लगता है कि भारत में उनके खिलाड़ियों को खतरा है, तो ऐसे देश के लिए काम करना मुझे सही नही लगता है. रिद्धिमा पाठक ने साफ शब्दों में कहा कि उनके लिए क्रिकेट बाद में आता है, उनके लिए अगर सबसे पहले कुछ है तो वो देश है.
View this post on Instagram
रिद्धिमा पाठक ने जारी चर्चा के बीच इंस्टाग्राम स्टोरी में पूरी जानकारी देते हुए लिखा,
“सच मायने रखता है. पिछले कुछ घंटों में एक कहानी चल रही है कि मुझे BPL से “निकाल दिया गया” है. यह सच नहीं है. मैंने खुद यह फैसला लिया कि मैं इसमें हिस्सा नहीं लूंगी. मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले आता है और मैं क्रिकेट के खेल को किसी भी एक असाइनमेंट से कहीं ज्यादा महत्व देती हूं.”
रिद्धिमा पाठक ने आगे कहा कि
“मुझे सालों तक ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ इस खेल की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. यह नहीं बदलेगा. मैं ईमानदारी, स्पष्टता और खेल की भावना के लिए खड़ा रहूंगी. समर्थन के लिए संपर्क करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आपके संदेश मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. क्रिकेट सच्चाई का हकदार है. बस, मेरी तरफ से और कोई टिप्पणी नहीं.”
🚨 BIG BREAKING 🚨
Indian sports anchor Ridhima Pathak has opted out of the Bangladesh Premier League 2026 😲
She said – “Nation comes first for me.”
She also busted the propaganda of some Pakistani & Bangladeshi – who said she was dropped from BPL 😂pic.twitter.com/5L3MjXsiPK
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 7, 2026
कौन हैं रिद्धिमा पाठक
रिद्धिमा पाठक (Ridhima Pathak) एक्ट्रेस के साथ भारतीय स्पोर्ट्स एंकरिंग में बड़ा नाम हैं, पिछले कई सालों से वो बीपीएल में एंकरिंग कर रही हैं, उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स और सोनी स्पोर्ट्स जैसे ब्रॉडकास्टर्स के लिए कई क्रिकेट शो और इवेंट्स होस्ट किए हैं. रिद्धिमा पाठक इसके पहले आईपीएल में भी नजर आ चुकीं हैं और देश-विदेश में फ्रीलांसिंग किया करती हैं.
ALSO READ: तिलक वर्मा सर्जरी की वजह से टी20 विश्व कप 2026 से बाहर, श्रेयस अय्यर लेंगे टीम इंडिया में उनकी जगह!
