Posted inक्रिकेट, न्यूज

तिलक वर्मा सर्जरी की वजह से टी20 विश्व कप 2026 से बाहर, श्रेयस अय्यर लेंगे टीम इंडिया में उनकी जगह!

Tilak Varma Ajit Agarkar Team India T20 World Cup 2026
तिलक वर्मा सर्जरी की वजह से टी20 विश्व कप 2026 से बाहर, श्रेयस अय्यर लेंगे टीम इंडिया में उनकी जगह!
News on WhatsAppJoin Now

Tilak Varma: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम (Team India) के मिडिल ऑर्डर की जान तिलक वर्मा (Tilak Varma) की तबियत अचानक से बिगड़ गई है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) के बाकी बचे मैचों के अलावा वो न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के साथ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो सकते हैं.

तिलक वर्मा (Tilak Varma) के पेट में अचानक दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद ईलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. तिलक वर्मा को को 7 जनवरी की सुबह राजकोट में नाश्ता करने के बाद पेट में दर्द महसूस हुआ, अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने सर्जरी की सलाह दी है.

CoE को दी गई Tilak Varma के चोटिल होने की खबर

तिलक वर्मा (Tilak Varma) की हेल्थ अपडेट को लेकर एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि

“तिलक को आज (7 जनवरी 2026) पेट में तेज दर्द हुआ. उन्हें राजकोट के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां कई स्कैन किए गए, और इसकी रिपोर्ट बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के डॉक्टर्स को भेजी गईं.”

तिलक वर्मा इस समय शानदार फॉर्म में हैं और अगर उनकी सर्जरी होती है, तो वो पूरा विश्व कप से बाहर बैठेंगे, जो भारत के लिए बुरी खबर है. एशिया कप 2025 फाइनल के बाद ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. अगर तिलक वर्मा पुरे विश्व कप से बाहर होते हैं, तो किसे उनकी जगह मौका दिया जा सकता है?

श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

अगर तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और आईसीसी विश्व कप 2026 से बाहर होते हैं, तो भारत के पास श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल (Shubman Gill) का विकल्प मौजूद है. बीसीसीआई शायद ही शुभमन गिल के साथ जाए, क्योंकि पिछले 22 मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा था, इसी वजह से श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा की जगह मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर अब फिट हो चुके हैं और इसकी खबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को भेज दिया है.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

ALSO READ: ICC से लगी फटकार तो तिलमिला उठा बांग्लादेश, अब भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, टी20 विश्व कप खेलने आने पर कही ये बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...