Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज इसी महीने के 11 तारीख से खेला जाना है. बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नही किया है. इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाना है, वहीं दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा.
बीसीसीआई इस सीरीज के लिए 3 या 4 जनवरी को अपनी टीम का ऐलान करने वाली है. बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका देने वाली है उस पर एक नजर डालते हैं.
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान)
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में रहने वाली है. बीसीसीआई उन्हें विश्व कप 2027 तक के लिए टीम इंडिया की कमान सौंप दी है. अभी हाल ही में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था.
वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम (Team India) की उप कप्तानी सौंपी जा सकती है, क्योंकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी चोट से वापसी नही कर सके हैं.
ऋषभ पंत की छुट्टी, ईशान किशन और मोहम्मद शमी की वापसी
ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नही किया गया था, हालांकि अब उन्हें टीम इंडिया से बाहर करके उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, वो लगभग 830 दिनों से टीम इंडिया से दूर हैं.
ईशान किशन के साथ मोहम्मद शमी की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. मोहम्मद शमी, घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से ही उन्हें टीम इंडिया से दूर रखा जा रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए सम्भावित Team India
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
