भारत में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. टीम इंडिया (Team India) के बड़े खिलाड़ी इस मैच में हिस्सा ले रहे हैं. इस सीरीज के बीच भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अलावा भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 भी खेलना है.
बीसीसीआई (BCCI) टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए कुछ बड़े खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दे सकती है और ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में शानदार प्रदर्शन कर रहे 5 खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है.
विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन कर सरफराज खान बना सकते हैं Team India में जगह
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ियों की जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है, इन खिलाड़ियों ने पिछले 3 मैचों में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोकी है. इन खिलाड़ियों में पहला नाम सरफराज खान का है, जिन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं.
सरफराज खान ने मुंबई के लिए पहले मैच में सिक्किम के खिलाफ 8 रनों की नाबाद पारी खेली, क्योंकि इस मैच को रोहित शर्मा ने अकेले ही खत्म कर दिया था. वहीं उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे मैच में सरफराज खान ने 49 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी. वहीं आज गोवा के खिलाफ सरफराज खान ने 75 गेंदों में 157 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया (Team India) में वापसी का दावा ठोका है.
ध्रुव जुरेल समेत इन 4 खिलाड़ियों ने ठोका Team India की दावेदारी
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का बल्ला जमकर गरज रहा है. ध्रुव जुरेल ने 3 मैचों में ही 307 रन ठोक दिया है. उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्द्धशतक निकल चुके हैं. ध्रुव जुरेल का औसत 153 का रहा है और उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम उत्तर प्रदेश के एक गेंदबाज का है. इस गेंदबाज का नाम जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) है, जिसने 3 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 4.18 की इकोनॉमी से रन खर्च किया है. टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के वो सबसे प्रबल दावेदार हैं, क्योंकि वो लेग स्पिनर हैं और भारत को ऐसे गेंदबाज की काफी लंबे समय से तलाश है, टीम इंडिया (Team India) ऐसे गेंदबाज की भरपाई लेफ्ट आर्म स्पिनर से कर रही है.
इस लिस्ट में अगला नाम अमन मोखाडे (Aman Mokhade) का है, अमन मोखाडे ने 3 मैचों में 110 की बल्लेबाजी औसत से खेलते हुए 331 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं. वहीं लिस्ट में अंतिम नाम महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले राम कृष्णन एस घोष (Ramakrishna Ghosh) हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 13 विकेट चटकाया है, इस दौरान उनका इकॉनमी 5.13 का है, जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 विकेट लेकर 42 रन खर्च करना है.
