Sarfaraz Khan: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में आज ग्रुप सी के मुंबई और गोवा की टीम के बीच मैच खेला गया. गोवा की टीम (Goa Cricket Team) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने विस्फोटक अंदाज में शुरुआत किया. मुंबई की टीम (Mumbai Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए.
मुंबई की टीम के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और उनके भाई मुशीर खान (Musheer Khan) के अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और हार्दिक टमोरे के तूफानी पारी की बदौलत 444 रन बना डाले. इस मैच से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने चयनकर्ताओं को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है.
Sarfaraz Khan और मुशीर खान ने बल्ले से मचाई तबाही
गोवा और मुंबई के बीच खेले गए मैच में मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल और अंगकृष रघुवंशी ने पारी की शुरुआत की, लेकिन अंगकृष कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और मुशीर खान के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई, इस दौरान यशस्वी जायसवाल 46 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद मुशीर खान के भाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) बल्लेबाजी के लिए आए. सरफराज खान ने मुशीर खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. इस दौरान मुशीर खान ने 66 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली. वहीं सरफराज खान ने सिर्फ 75 गेंदों में 9 चौके और 14 छक्के की मदद से 157 रनों की पारी खेली.
विकेट के लिए तरसे अर्जुन तेंदुलकर
मुंबई के लिए एक तरफ सरफराज खान ने विस्फोटक पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ गोवा के स्टार आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर आज विकेट के लिए तरसते नजर आए. अर्जुन तेंदुलकर ने 8 ओवर में 78 रन खर्च कर डाले, लेकिन उन्हें 1 विकेट तक नही मिला. अर्जुन तेंदुलकर आज काफी महंगे साबित हुए.
इसके बाद जब अर्जुन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने 24 रन बनाकर खबर लिखे जाने तक मैदान पर खड़े हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए पारी की शुरुआत की है, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 24 गेंदों में 5 चौके की मदद से 24 रन बनाए हैं.
