Posted inक्रिकेट, न्यूज

बुमराह और हार्दिक को आराम, यशस्वी, ऋतुराज के साथ शमी को मौका, न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया फाइनल

IND vs NZ Team India BCCI Rutu
बुमराह और हार्दिक को आराम, यशस्वी, ऋतुराज के साथ शमी को मौका, न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया फाइनल
News on WhatsAppJoin Now

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) पहले न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है और उसके बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज में उन्ही 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की टीम का हिस्सा हैं.

टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. इसके साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है, जो लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं.

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ शमी और चहल की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नही हुआ है, लेकिन 3 या 4 जनवरी को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज के लिए 3 खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार हैं. रोहित शर्मा को वापस से कप्तानी देने की बात सामने आ रही है, रोहित शर्मा और आरपी सिंह के बीच 1 घंटे की इसे लेकर सीक्रेट मीटिंग हुई थी.

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हामी भरते हैं, तो उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं उनके ना करने पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान कप्तानी कर चुके हैं, इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली थी. वहीं श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई नया कप्तान बनाना चाहती है.

बीसीसीआई इसके साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम देने के बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी कराई जा सकती है.

इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) के नियमित स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की वापसी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है.

यशस्वी और ऋतुराज की जगह है पक्की

शुभमन गिल की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बतौर ओपनर तो ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया था और इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, ऋतुराज गायकवाड़ ने 2 मैचों में से 1 में शतक ठोका था, वहीं यशस्वी जायसवाल के बल्ले से भी तीसरे वनडे में शतकीय पारी आई थी.

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं. इसके बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल किया जाना तय है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए सम्भावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई.

ALSO READ: शमी और चहल की वापसी, रोहित शर्मा कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...