भारतीय टीम (Team India) इस समय सबसे खराब फॉर्म से गुजर रही है, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय टीम को पहले अपने घर में न्यूजीलैंड के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं उसके बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2014 के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा. वहीं उसके बाद भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के सामने 5 मैचों में से 2 में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम को अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की खराब प्रदर्शन के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर सवाल उठने लगे हैं.
इन 3 खिलाड़ियों की वापसी से Team India टेस्ट में होगी मजबूत
भारतीय टीम (Team India) का टेस्ट फ़ॉर्मेट में प्रदर्शन कुछ खास नही है और इसके पीछे की वजह सही टीम चयन न होना है. गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, वो आलराउंडर खिलाड़ियों को इस फ़ॉर्मेट में भी जगह दे रहे हैं. ऐसे में उन खिलाड़ियों को टेस्ट में मौका नही मिल पा रहा है, जो इसके असली हकदार हैं.
आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अगर भारत की टेस्ट टीम में वापसी करते हैं, तो टीम इंडिया काफी मजबूत हो सकती है. इस टीम इंडिया को हराना ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के लिए भी मुश्किल हो जाएगा, जिनसे हाल ही में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम (Team India) के सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन चोट की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2025 में 20 विकेट झटके, लेकिन अब तक कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को मौका नही दे रहे हैं.
मोहम्मद शमी को विकेट लेने में महारथ हासिल है. ऐसे में अगर ये खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी करता है, तो टीम इंडिया टेस्ट फ़ॉर्मेट में भी काफी मजबूत हो सकती है.
सरफराज खान
सरफराज खान को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. इस खिलाड़ी को लेकर रिपोर्ट्स आई थी कि वो रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच के आपसी मतभेद को मीडिया में लीक कर रहे थे. इसी के बाद से उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया है.
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को स्पिन का सबसे बेहतर खिलाड़ी माना जाता है और टीम इंडिया को अब तक घर में मिली शिकस्त में स्पिन के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अगर ये खिलाड़ी टीम इंडिया में होता तो भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त का सामना शायद नही करना पड़ता. टेस्ट क्रिकेट में सरफराज खान ने 6 मैचों की 11 पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रनों का है.
ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान और घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आज कल घरेलू क्रिकेट में रन मशीन बने हुए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले 8 पारियों में 85.66 के औसत से 514 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है. नंबर 3 या 4 का ये खिलाड़ी सबसे घातक खिलाड़ी साबित हो सकता है.
ऋतुराज गायकवाड़ को अभी हाल ही में वनडे फ़ॉर्मेट में मौका दिया गया था, इस दौरान इस खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली थी. आर ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट फ़ॉर्मेट के लिए भी टीम इंडिया में मौका दिया जाए तो टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो सकती है.
