Posted inक्रिकेट, न्यूज

रोहित शर्मा और आरपी सिंह के बीच हुई 1 घंटे की मीटिंग, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर हिटमैन होंगे भारत के कप्तान

Rohit Sharma and R P Singh
रोहित शर्मा और आरपी सिंह के बीच हुई 1 घंटे की मीटिंग, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर हिटमैन होंगे भारत के कप्तान

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025) में हिस्सा ले रहे हैं. इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा एक बार फिर भारत के कप्तान बन सकते हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीती थी, लेकिन उसके बाद अचानक से उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और इसके बारे में उन्हें जानकारी तक नही दी गई थी, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर वो भारत के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.

Rohit Sharma और आरपी सिंह के बीच हुई 1 घंटे की मीटिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो जयपुर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चयनकर्ता आरपी सिंह के बीच मुंबई और सिक्किम के मैच के बाद लगभग 1 घंटे की बातचीत हुई, इस दौरान आरपी सिंह (R P Singh) ने रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए मनाया. रिपोर्ट्स की मानें तो आरपी सिंह ने कहा कि बीसीसीआई गौतम गंभीर और अजित अगरकर के फैसले से खुश नही है.

बीसीसीआई का मानना है कि रोहित शर्मा को ही विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) तक भारतीय टीम का कप्तान बने रहना चाहिए. इस मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तान बन जाएं. आरपी सिंह ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बीसीसीआई के अंतरिम बातो के बारे में बताया और रोहित शर्मा को कप्तान बनने का ऑफर दिया. हिटमैन ने अभी तक इस पर कोई अपडेट नही दिया है.

Rohit Sharma की कप्तानी में बेहतर रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हामी भरते हैं तो विश्व कप 2027 तक वो भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे. हालांकि अभी तक रोहित शर्मा ने इस पर कोई फैसला नही लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप का ट्रॉफी जीता है, वहीं आईसीसी की 2 ट्रॉफी भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम किया. वहीं इसके तुरंत बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया, उसके बाद से 2 सीरीज में टीम इंडिया के लिए 2 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है, पहले शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने 1 मैच जीता, वहीं केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने 2 मैच जीता.

ALSO READ: शमी, सिराज और चहल की वापसी, गिल कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...