ICC T20 World Cup 2026: भारतीय महिला टीम (Team India) ने अपनी कप्तानी में हुए आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) जैसी टीमों को सेमीफाइनल और फाइनल में हराकर अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम की जीत में युवा खिलाड़ियों का बेहद योगदान रहा. अब भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे से ही जुलाई में होने वाले महिला आईसीसी टी20 विश्व 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की तैयारी शुरू कर दी है.
भारतीय महिला टीम इस बार का टूर्नामेंट हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में खेलने वाली है, जो भारतीय महिला टीम का अंतिम टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2026) हो सकता है. आइए जानते हैं बीसीसीआई किन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम की कमान भारत को विश्व कप जीताने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथो में ही रहने वाली है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. वहीं टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथो में रहने वाली है. वो अगले कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे है.
मौजूदा टीम इंडिया में सिर्फ यही 2 खिलाड़ी ऐसी हैं, जो सबसे ज्यादा अनुभवी हैं. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 में भी यही 2 खिलाड़ी टीम इंडिया को लीड करते नजर आने वाले हैं. इनके अलावा मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.
ICC T20 World Cup 2026 में इन खिलाड़ियों को मौका
इन दोनों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा को मौका मिलना तय है. वहीं सेमीफाइनल से पहले चोटिल होने वाली प्रतीका रावल भी बतौर ओपनर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में मौका मिल सकता है, क्योंकि शेफाली इस फ़ॉर्मेट में स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आने वाली हैं.
टीम इंडिया की सबसे विस्फोटक बल्लेबाज ऋचा घोष ही बतौर विकेटकीपर नजर आयेंगी. इसके साथ ही बतौर आलराउंडर हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और अमनजोत कौर को शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही टीम इंडिया में बतौर गेंदबाज क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरानी और पूजा वस्त्राकर को मौका मिलना तय है.
T20 World Cup 2026 के लिए सम्भावित टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरानी, पूजा वस्त्राकर.
