आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) इस बार भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट के जीत की सबसे प्रबल दावेदार है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस टी20 विश्व कप 2026 के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है, इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे खिलाड़ियों की एंट्री कराई है.
अब टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले सेमीफाइनलिस्ट 4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी हुई है. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेशर (Monty Panesar) ने उन 4 टीमों का नाम बताया है, जो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
T20 World Cup 2026 में इन 4 टीमों की पक्की है सेमीफाइनल में जगह
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 1 महीने बाद 7 फरवरी को हो रहा है. इस बार का टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेशर ने अब टी20 विश्व कप 2026 से पहले उन 4 टीमों का नाम बताया है, जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.
मोंटी पनेशर के अनुसार टी20 विश्व कप 2026 में भारत और साउथ अफ्रीका का पहुंचना तय है, पिछली बार इन दोनों टीमों ने टी20 विश्व कप 2024 फाइनल खेला था, जहां टीम इंडिया को जीत मिली थी. वहीं मोंटी पनेशर ने सेमीफाइनल की रेस में अपने टीम इंग्लैंड का भी नाम लिया है, वहीं चौथी टीम के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को शामिल किया है.
मोंटी पनेशर ने टी20 विश्व कप 2026 के सेमीफाइनलिस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि
“मेरे हिसाब से दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ये वो टीमें हैं, जो टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने जा रही हैं. वहीं, मुजे नहीं लगता कि कीवी टीम इतनी मजबूत है कि वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी. भारतीय टीम खासी मजबूत है. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बारे में कहा जा सकता है”.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए बेहद मजबूत है टीम इंडिया
टी20 विश्व कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में है, वहीं टीम की उपकप्तानी अक्षर पटेल के हाथो में है, वहीं भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन और रिंकू सिंह को जगह दी है.
वहीं बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के अलावा अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को शामिल किया गया है. इसके साथ ही टीम में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में शामिल किया है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.
