Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने अपनी वनडे और टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया है, वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक सिर्फ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. बीसीसीआई जल्द ही वनडे सीरीज के लिए भी अपनी टीम का ऐलान करने वाली है.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान भी बदलने वाला है, पिछले सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) थे, जो इस सीरीज में बतौर उपकप्तान नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं बीसीसीआई किन 15 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका दे सकती है.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चहल और शमी की वापसी
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, उसके बाद टीम इंडिया को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेना है. इसी वजह से भारतीय टीम कई खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम देने वाली है. इसी वजह से काफी लंबे समय बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है.
वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer( को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है, इसके साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है, क्योंकि शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 3 में से सिर्फ 1 मैच में जीत मिली थी.
हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भूमिका अहम होने वाली है, इसी वजह से बीसीसीआई उन्हें 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रख सकती है और टी20 सीरीज से उन्हें मैदान में उतार सकती है. बीसीसीआई इसके साथ ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी वनडे सीरीज से बाहर रख सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया गया है, उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. बीसीसीआई टी20 विश्व कप 2026 से पहले अपने गेंदबाजों को लेकर कोई रिस्क नही लेना चाहेगी, क्योंकि वनडे में 50 ओवर गेंदबाजी और फील्डिंग करना होता है, जो टी20 विश्व कप से पहले खतरनाक साबित हो सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, सुयश शर्मा, रमनदीप सिंह.
