आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) को उन्होंने अपनी टीम की उपकप्तानी सौंपी है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान नही किया है.
बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में शुभमन गिल (Shubman Gill), रिंकू सिंह (Rinku Singh), खलील अहमद (Khaleel Ahmed) और आवेश खान (Avesh Khan) को बतौर रिजर्व खिलाड़ी चुना था, हालांकि इनमे से अब सिर्फ रिंकू सिंह ही टी20 विश्व कप 2026 का हिस्सा हैं.
BCCI इन 4 खिलाड़ियों को दे सकती है बतौर रिजर्व खिलाड़ी मौका
बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और ईशान किशन को चुना है, जिसमे से 2 खिलाड़ी विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं, ऐसे में बतौर रिजर्व खिलाड़ी न तो ओपनर और न ही आलराउंडर की जरूरत है. भारतीय टीम को बतौर रिजर्व खिलाड़ी बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी में जरूरत पड़ेगी.
ऐसे में बतौर रिजर्व खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और ऋतुराज को बतौर बल्लेबाज रिजर्व खिलाड़ी बनाया जा सकता है. वहीं बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर रिजर्व प्लेयर मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही बतौर तेज गेंदबाज टीम में मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है, उन्होंने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.
T20 World Cup 2026 के लिए तैयार है टीम इंडिया
टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई ने एक मजबूत टीम का ऐलान किया है. ये टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, टीम में बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन हैं, जो तेज शुरुआत के लिए जाने जाते हैं. वहीं नंबर 3 पर तिलक वर्मा और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं.
वहीं बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है. वहीं अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर सकती है, इसके साथ ही कुलदीप यादव को भी भारत की स्पिन ट्रैक पर प्लेइंग 11 में देखा जा सकता है. वहीं बतौर तेज गेंदबाज टीम में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है.
ICC T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर).
