Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 के बाद टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान फाइनल, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी से छुट्टी

Suyakumar Yadav Team India T20 World Cup 2026
टी20 विश्व कप 2026 के बाद टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान फाइनल, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी से छुट्टी

Suryakumar Yadav: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चूका है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी और अक्षर पटेल (Axar Patel) की उपकप्तानी में बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है. बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2026 की टीम से शुभमन गिल (Shubman Gill) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को बाहर कर दिया है, वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की टीम इंडिया में वापसी हुई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का ये अंतिम टी20 टूर्नामेंट है, इसके बाद अगले विश्व कप के लिए बीसीसीआई नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर सकती है.

सूर्यकुमार यादव के कप्तानी आंकड़े हैं शानदार

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 में ख़िताब जीताने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज से सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तब से अब तक 38 T20I में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें 28 मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है, वहीं 6 मैचों में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि 4 मैच बिना किसी परिणाम के रद्द हुए हैं. सूर्यकुमार यादव के शानदार आंकड़ो के बावजूद उन्हें कप्तानी से हटाना बीसीसीआई का मुश्किल फैसला होगा.

Suryakumar Yadav की इस वजह से हो सकती है कप्तानी से छुट्टी

भारतीय टीम के कप्तान सितंबर में 36 साल के हो जाएंगे, ऐसे में वो अगले टी20 विश्व कप 2028 तक भारतीय टीम के लिए शायद ही खेल सकते हैं, क्योंकि उस समय तक भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में अगले विश्व कप की तैयारी के लिए बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव की जगह किसी और को टीम का कप्तान बना सकती है.

ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं टी20 विश्व कप बाद भारत के कप्तान और उपकप्तान

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 विश्व कप 2026 के बाद अगर कप्तानी से हटाया जाता है, तो वो बतौर खिलाड़ी खेल सकते हैं, लेकिन अगर वो फॉर्म में नहीं लौटे तो बतौर खिलाड़ी भी उनकी छुट्टी हो सकती है और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उनकी जगह बतौर कप्तान टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. वहीं भारतीय टीम की उपकप्तानी अक्षर पटेल के हाथो में ही रहने की उम्मीद है.

श्रेयस अय्यर के बतौर खिलाड़ी और कप्तान आंकड़े बेहद शानदार हैं, बतौर कप्तान उन्होंने मुंबई को कई ट्रॉफी दिलाई है, वहीं उनकी कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का फाइनल जीता, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने उनकी कप्तानी में फाइनल खेला था.

वहीं श्रेयस अय्यर के बतौर बल्लेबाज आंकड़ो पर नजर डालें तो PL 2025 में, उन्होंने 50 से ज़्यादा के एवरेज और 175 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 51 टी20 मैचों की 47 पारियों में 30.66 के औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं, उनके नाम 8 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं.

वहीं आईपीएल की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने 3 टीमों के लिए 133 मैचों की 132 पारियों में 34.22 के औसत और 133.34 के स्ट्राइक रेट से 3731 रन बनाए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 नॉट आउट का है. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान आईपीएल में 27 अर्द्धशतक जड़े हैं.

ALSO READ: मोहसिन नकवी फिर पार की बेशर्मी की सारी हदें, भारतीय यंग टीम ने किया नजरअंदाज तो कहा “मै अब इनकी ICC….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...