Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 में नही मिला मौका तो टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, लगातार किया जा रहा था नजरअंदाज

Team India Krishnappa Gowtham
टी20 विश्व कप 2026 में नही मिला मौका तो टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, लगातार किया जा रहा था नजरअंदाज

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया गया है. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है, वहीं टीम इंडिया की उपकप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) करते नजर आने वाले हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है और एक मजबूत टीम का चयन बीसीसीआई (BCCI) ने किया है.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) की लगभग 2 सालों बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई है, लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो पिछले 4 साल से बाहर था और अब उसने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

4 साल से नही मिला मौका तो Team India के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान 20 दिसंबर को किया गया. अब 2 दिन बाद भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर को समाप्त कर संन्यास लेने का फैसला किया है. इस खिलाड़ी का नाक के. गौतम है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था.

इस खिलाड़ी का नाम कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) है, जिसने उस वनडे मैच में 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर 1 विकेट झटका था, लेकिन इसके बाद इस खिलाड़ी को दोबारा कभी टीम इंडिया में मौका नही मिला. भारतीय टीम (Team India) से लगातार नजरअंदाज होने के बाद कृष्णप्पा गौतम ने संन्यास लेने का फैसला किया है.

कृष्णप्पा गौतम का कैसा रहा है करियर

भारत के लिए उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था. हालांकि आईपीएल में उन्होंने कई मैचों में हिस्सा लिया. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने एलएसजी, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल में वो सीएसके का भी हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उन्हें सीएसके से खेलने का मौका नहीं मिला.

कृष्णप्पा गौतम ने 59 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 224 विकेट लेने के अलावा 1419 रनों को भी अपने नाम किया है. वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 68 वनडे मैचों में 96 विकेट झटके हैं, वहीं बल्ले से भी 630 रन बनाए हैं.

कृष्णप्पा गौतम ने अपने करियर में कुल 3 टीमों के लिए कुल 36 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 21 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है, वहीं बल्ले से 247 रन भी बनाए हैं.

ALSO READ:IPL 2026 के लिए CSK की प्लेइंग 11 आई सामने, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इन 11 को मौका, आयुष, संजू….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...