CSK Playing XI: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 8वें नंबर पर अपना सफर खत्म किया था, ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी ने एक मजबूत टीम बनाने की कोशिस की है, जो उन्हें एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीता सके.
आईपीएल 2025 में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वो सिर्फ अपने यूट्यूब पर बतौर एक्सपर्ट नजर आते हैं. अब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेइंग 11 सार्वजनिक किया है.
रविचंद्रन अश्विन ने चुनी सीएसके की प्लेइंग 11
रविचंद्रन अश्विन ने जिन 11 खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जगह दी है, उनमें बतौर ओपनर आयुष म्हात्रे और संजू सैमसन को बतौर ओपनर टीम में जगह दी है. वहीं अश्विन ने अपनी टीम में नंबर 3 पर कप्तान ऋतुराज को मौका दिया है. इसके अलावा नंबर 5 पर आलराउंडर शिवम दुबे को अश्विन ने सीएसके की प्लेइंग 11 में शामिल किया है.
Ayush
Sanju
Rutu
Dube
Brevis
Prashant
MS
Akeal/Matt Henry
Khaleel
Ellis
NoorImpact: Anshul/Karthik Sharma/Shreyas Gopal/Sarfraz based on combination/situation https://t.co/hF04Qj9kZP
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 21, 2025
रविचंद्रन अश्विन की इस प्लेइंग 11 में डेवाल्ड ब्रेविस को नंबर 5 पर मौका दिया है. वहीं आईपीएल 2026 में 14.20 करोड़ में खरीदे गए प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने नंबर 6 पर शामिल करने की सलाह दी है. इसके बाद नंबर 7 पर रविचंद्रन अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया है. टीम में बतौर स्पिनर उन्होंने अफगानिस्तान के नूर अहमद को जगह दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स इन 3 तेज गेंदबाजों को दे सकती है मौका
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जिन 3 तेज गेंदबाजों को शामिल करने की सलाह रविचंद्रन अश्विन ने दी है, उनमे पहला नाम भारत के खलील अहमद का है, वहीं दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजों में से एक नाथन एलिस का है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को काफी परेशान किया था.
वहीं अश्विन का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम मैट हेनरी या अकील हुसैन में से किसी एक को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है. अगर सीएसके चौथे विदेशी खिलाड़ी के साथ जाना चाहती है, तो वो मैट हेनरी को अपनी प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है.
अश्विन द्वारा चुनी गई CSK की प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, डेवॉल्ड ब्रेविस, प्रशांत वीर, एम.एस धोनी, अकील हुसैन/ मैट हेनरी, खलील अहमद, नेथन एलिस, नूर अहमद.
इंम्पैक्ट प्लेयर:- अंशुल कंबोज, कार्तिक शर्मा, श्रेयस गोपाल और सरफराज खान.
