Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 के बाद अब वनडे की कप्तानी से भी शुभमन गिल की छुट्टी, भारत का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज होगा ODI का नया कप्तान!

Team India Shubman Gill Captain
टी20 के बाद अब वनडे की कप्तानी से भी शुभमन गिल की छुट्टी, भारत का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज होगा ODI का नया कप्तान!

Shubman Gill: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने अपने उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी से भी हटाने का फैसला कर लिया है, शुभमन गिल को वनडे सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था, लेकिन टीम इंडिया को इस सीरीज में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी इस दौरान कुछ खास नही था, ऐसे में बीसीसीआई चाहती है, कि शुभमन गिल की जगह पर किसी और को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाए. बीसीसीआई ने विश्व कप 2027 से पहले नया कप्तान भी चुन लिया है.

श्रेयस अय्यर होंगे भारतीय टीम के नए कप्तान

रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाना चाहती है. श्रेयस अय्यर के पास शुभमन गिल से ज्यादा कप्तानी का अनुभव है. श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में अपनी टीम की कप्तानी की है.

श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में मुंबई को कई ट्रॉफी दिलाई है, वहीं उनकी कप्तानी में दिल्ली और पंजाब किंग्स ने फाइनल में जगह बनाई है, वहीं केकेआर को तो श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 का ख़िताब जिताया है. ऐसे में उनके पास कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव है और इसी वजह से बीसीसीआई उन्हें अपना कप्तान बनाना चाहती है.

Shubman Gill की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें

भारतीय टीम की वनडे कप्तानी शुभमन गिल के हाथो में थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रही, उस मैच में भारत के लिए गेंदबाजी में हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी थी.

शुभमन गिल को एशिया कप 2025 से ही लगातार टी20 में मौका दिया जा रहा था, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद अब उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनकी जगह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

ALSO READ: IND vs NZ: गिल की वापसी, शमी, चहल और सिराज को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...