भारतीय टीम (Team India) ने अभी अपने घर पर साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की मेजबानी की है, इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, वहीं वनडे में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की. इसके बाद टी20 में टीम इंडिया (Team India) ने 3-1 से ख़िताब अपने नाम किया.
अब भारतीय टीम (Team India) को अपने घर पर न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की मेजबानी करनी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, वहीं वनडे सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान किया जाना है.
शुभमन गिल के साथ मोहम्मद शमी और सिराज की होगी Team India में वापसी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नही किया है, लेकिन जल्द ही इसके लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति टीम इंडिया का जल्द ही ऐलान करने वाली है. इस दौरे के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) की भारतीय टीम में वापसी होगी, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोट की वजह से उन्हें बाहर रखा गया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल की अब टीम इंडिया में बतौर कप्तान वापसी हो सकती है, वहीं वनडे टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद सिराज को भी टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) से बाहर किए गए मोहम्मद शमी को भी उनके शानदार प्रदर्शन का श्रेय मिल सकता है और टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है.
शुभमन गिल की कप्तानी में युज्वेंद्र चहल और मुकेश कुमार की भी वापसी
भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रहे केएल राहुल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. श्रेयस अय्यर के फिटनेस पर अभी कोई अपडेट नही आया है, उनके फिट होते ही एक बार फिर उन्हें बतौर लीडर टीम में शामिल किया जा सकता है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. टी20 विश्व कप 2026 का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल (उपकप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी.
ALSO READ: टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्यों नही चुने 4 रिजर्व खिलाड़ी? बीसीसीआई ने अब बताई इसके पीछे की वजह
