Posted inक्रिकेट, न्यूज

न्यूजीलैंड के खिलाफ BCCI ने किया एक मजबूत टीम का ऐलान, 730 दिन बाद इस खिलाड़ी को मौका, इस खिलाड़ी के पास कप्तानी

IND vs NZ Team India BCCI Ishan Kishan
न्यूजीलैंड के खिलाफ BCCI ने किया एक मजबूत टीम का ऐलान, 730 दिन बाद इस खिलाड़ी को मौका, इस खिलाड़ी के पास कप्तानी

भारतीय टीम (Team India) को फरवरी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलना है. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है. वहीं टीम का उपकप्तान भी बदल गया है. टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान तो नही किया है, लेकिन टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने एक नई और मजबूत टीम का ऐलान किया है. टी20 विश्व कप 2026 से पहले बीसीसीआई ने एक खिलाड़ी की 730 दिनों बाद टीम इंडिया में वापसी कराई है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 730 दिनों बाद इस खिलाड़ी की Team India में वापसी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए ईशान किशन की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई है, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपना अंतिम टी0 मैच 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वहीं ईशान किशन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और अंतिम मैच भी उसी दौरे पर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था.

अगर वनडे सीरीज की बात करें तो 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला था.

ईशान किशन उसी समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर थे, लेकिन अब उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है और टी20 विश्व कप 2026 में वो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बतौर ओपनर बल्लेबाज एवं विकेटकीपर नजर आने वाले हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होने वाली है, इस सीरीज का पहला टी20 मैच 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच 23 जनवरी रायपुर में होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी में होगा, जो 25 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का चौथा टी20 मैच सूर्यकुमार यादव की टीम 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेलने वाली है. वहीं टी20 विश्व कप 2026 से पहले अंतिम टी20 मैच टीम इंडिया 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेलेगी.

टी20 विश्व कप 2026 की टीम ही होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, उसी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इस बात की घोषणा अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने खुद किया है.

टी20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह.

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...