Posted inक्रिकेट, न्यूज

T20 World Cup 2026 के लिए बदला भारतीय टीम का उपकप्तान, शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

ICC T20 World Cup 2026 Team India Vice Captain
T20 World Cup 2026 के लिए बदला भारतीय टीम का उपकप्तान, शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए आज भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया जाना है. बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए अपनी टीम लगभग फाइनल कर ली है और आज उसका अधिकारिक ऐलान किया जाएगा. भारतीय टीम पिछले बार टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2026) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अपने नाम किया था, इस दौरान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा (Virat Kohli and Ravindra Jadeja) को भी टीम इंडिया में मौका दिया गया था.

अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान में उतरने वाली है, लेकिन इस दौरान सबसे बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम का उपकप्तान कौन होगा? क्योंकि भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

शुभमन गिल की होगी ICC T20 World Cup 2026 से छुट्टी

भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा था, इस दौरान शुभमन गिल ने 15 मैचों में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की, लेकिन वो एक अर्द्धशतक तक नही लगा सके. इस दौरान उनका औसत भी सिर्फ 23 के आसपास रहा था.

अब शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 से बाहर रखा जा रहा है, इस दौरान संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने अपने पहले ही मैच में 22 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बना डाले. ऐसे में अब माना जा रहा है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले शुभमन गिल की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है.

शुभमन गिल की जगह ये खिलाड़ी होगा T20 World Cup 2026 का नया उपकप्तान

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी, वहीं टीम की उपकप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) के हाथो में होगी. अक्षर पटेल इसके पहले भारतीय टीम के उपकप्तान थे, लेकिन एशिया कप 2025 में उनसे उप कप्तानी छिनकर अचानक से शुभमन गिल को भारत का नया उप कप्तान बना दिया गया.

हालांकि अब शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया में नही बन रही है, वहीं इसके पहले मौका मिलने पर अक्षर पटेल ने खुद को साबित किया है और उनकी लीडरशिप क्वालिटी भी कोच और टीम मैनेजमेंट को पसंद आई थी, ऐसे में वो टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे.

ALSO READ: U-19 एशिया कप 2025 फाइनल में अगर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी शिकस्त तो क्या आयुष म्हात्रे लेंगे मोहसिन नकवी से ट्रॉफी? ये रहा जवाब

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...