Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: 1-3 से सीरीज हारकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ले गए एडेन मार्करम, कहा “भारतीय टीम का सामना…

Aiden Markram IND vs SA Post Match
IND vs SA: 1-3 से सीरीज हारकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ले गए एडेन मार्करम, कहा "भारतीय टीम का सामना...

एडेन मार्करम (Aiden Markram) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले भारत (Team India) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम किया. भारतीय टीम को सिर्फ 1 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जो चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला गया था.

वहीं चौथा टी20 मैच जो लखनऊ में होना था वो खराब मौसम और धुंध की वजह से रद्द हो गया था. अब भारत के सामने 3-1 से मिली शिकस्त पर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने बात की है और अपनी ही टीम पर गुस्सा निकाला है.

Aiden Markram ने इन्हें माना 30 रनों से मिली हार का जिम्मेदार

भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को इस हार का दोषी माना, एडेन मार्करम का मानना है कि शुरुआती 3 बल्लेबाजों के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज जिम्मेदारी न ले सका, जो साउथ अफ्रीका की हार की सबसे बड़ी वजह रही. एडेन मार्करम ने 30 रनों से मिली हार पर बात करते हुए कहा कि

“यह एक कठिन हार थी, 230 रनों का पीछा करने के लिए लगभग पूर्ण प्रदर्शन की आवश्यकता थी. क्विनी और शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने हमारे लिए अच्छी शुरुआत की और हम मुकाबले में बने रहे, लेकिन बीच के ओवरों में हम उस लय को बरकरार नहीं रख सके. फिर भी, इससे बहुत कुछ सीखने को मिला है – एक टीम के रूप में हम इससे बहुत कुछ सीखेंगे और चूंकि यहां विश्व कप के कई मैच खेले जा रहे हैं, मुझे यकीन है कि यह अनुभव मूल्यवान साबित होगा.”

वहीं नंबर 3 पर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को भेजने के फैसले पर एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि

“हम ब्रेविस को दबाव वाली स्थिति में परखना चाहते थे, वह कई बार बल्लेबाजी को बहुत आसान बना देते हैं और खेल का वह चरण महत्वपूर्ण था. इसमें एक रणनीतिक पहलू भी था – बाएं-दाएं बल्लेबाजों का संयोजन, विपक्षी टीम के लिए चीजों को यथासंभव कठिन बनाने की कोशिश थी. टी20 क्रिकेट में, हमेशा कोई निश्चित बल्लेबाजी क्रम नहीं होता; इसमें बहुत कुछ अंतर्ज्ञान पर निर्भर करता है. आज रात हमने इसी रणनीति को अपनाया, और मुझे लगता है कि लचीलापन ही वह चीज है जिस पर अधिकांश टी20 टीमें निर्भर करती हैं.”

सीरीज हारकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ले गए एडेन मार्करम

एडेन मार्करम (Aiden Markram) की टीम को भले ही भारत के सामने 1-3 से सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने जाते-जाते टीम इंडिया के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसने 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया. एडेन मार्करम ने कहा कि

“यह चुनौतीपूर्ण था, निश्चित रूप से. हमसे कुछ कठिन सवाल पूछे गए. यह अच्छी बात है क्योंकि अब हमें यह स्पष्ट रूप से पता चल गया है कि विश्व कप जीतने के लिए क्या आवश्यक है. हमने एक बेहतरीन भारतीय टीम का सामना किया जिसने बहुत अच्छा खेला, और इसके लिए उन्हें श्रेय जाता है, लेकिन हमने आत्मनिरीक्षण भी किया, सुधार के क्षेत्रों की पहचान की, और इन दो हफ्तों में हमने जो सबक सीखे हैं वे अमूल्य हैं.”

वहीं उनसे जब पूछा गया कि क्या टी20 विश्व कप 2026 को लेकर आपकी टीम संयोजन साफ है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि

“जी हां, बिल्कुल, श्रृंखला की शुरुआत में हमने कुछ प्रयोग किए – अलग-अलग संयोजन, खिलाड़ियों को विभिन्न भूमिकाओं में आजमाया, यह पता लगाने की कोशिश की कि हम हर खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कहां प्राप्त कर सकते हैं. मुझे लगता है कि अब हमारे पास कई सवालों के जवाब हैं. विश्व कप की ओर बढ़ते हुए, चीजें निश्चित रूप से अधिक व्यवस्थित होंगी. हम जो भी करेंगे, उसका एक ही लक्ष्य होगा – ट्रॉफी जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका हासिल करना.”

ALSO READ: 10 चौके 1 छक्का 42 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव से की शिकायत, कहा “उनसे पूछिए…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...