Tilak Varma: भारतीय टीम (Team India) ने कल रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) को 30 रनों से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. इस दौरान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बना डाले थे.
भारत के इस बड़े स्कोर में संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की ओपनिंग जोड़ी के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की विस्फोटक पारी का बड़ा योगदान रहा था. तिलक वर्मा को वैसे पारी बनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन 5वें टी20 में आते ही उन्होंने पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाना शुरू किया. अब इसके बारे में उन्होंने खुद बात की है और ऐसा करने की वजह का खुलासा किया है.
Tilak Varma ने बताया पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाने के पीछे की वजह
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने आज मैदान पर आते ही पहली ही गेंद पर तेजी से रन बनाना शुरू किया. तिलक वर्मा ने तेजी से रन बनाने को लेकर बात करते हुए कहा कि
“मुझे पता है कि अहमदाबाद की पिच कैसी रहती है. अभिषेक और संजू भाई ने मैच की शुरुआत में जिस तरह खेला, उससे मुझे पता चल गया था कि पिच अच्छी है. इसलिए मैं बस उसी स्ट्राइक रेट को बनाए रखना चाहता था और अपना इरादा दिखाना चाहता था.”
हार्दिक पंड्या से हुई बातचीत पर Tilak Varma ने किया ये खुलासा
हार्दिक पंड्या के साथ हुई 105 रनों की साझेदारी पर तिलक वर्मा ने खुलकर बात की, इस दौरान उन्होंने हार्दिक पंड्या के तारीफों के पूल बांधे. तिलक वर्मा ने अपने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“हार्दिक भाई की बल्लेबाजी शानदार थी. नॉन-स्ट्राइकर छोर से उन्हें खेलते देखना बहुत अच्छा लगा, जिस तरह से वे शॉट लगा रहे थे, वह बहुत साफ-सुथरा था और उन्हें खेलते देखना शानदार था. सच कहूं तो, बल्लेबाजी करते समय मेरे दिमाग में कोई लक्ष्य नहीं होता. मैं बस जितना हो सके उतना रन बनाना चाहता हूं. हम 230-240 रन बनाने की कोशिश कर रहे थे और अंत में हमने वह लक्ष्य हासिल कर लिया.”
वहीं अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए तिलक वर्मा ने कहा कि
“(अपनी गेंदबाजी पर) सच कहूं तो, मैं अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं. उम्मीद है कि आप मुझे आने वाले मैचों में देखेंगे. बेहतर होगा कि आप सूर्या भाई से पूछें (मुस्कुराते हुए), लेकिन उम्मीद है कि आप मुझे आने वाले मैचों में देखेंगे.”
