Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कल रात 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बना डाले, इसके बाद जब साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो उन्होंने भी पहले 10 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शानदार कप्तानी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच को अपने नाम किया.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला आज भी नही चला, लेकिन आज उन्होंने जिस तरह की कप्तानी की वो बेहद शानदार रहा, सूर्यकुमार यादव ने मैच और सीरीज जीतने के बाद अपने प्रदर्शन पर बात की.
Suryakumar Yadav ने अपने खराब प्रदर्शन पर कही ये बात
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत है, अब भारत को टी20 विश्व कप 2026 से पहले सिर्फ 5 मैचों की टी20 और खेली जानी है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन न आना बेहद चिंता का विषय है, अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि
“हमने लगभग वो सब कुछ हासिल किया जो हम चाहते थे. शायद एकमात्र चीज जो हम पूरी तरह से नहीं कर पाए, वो थी “सूर्या को बल्लेबाज के रूप में” ढूंढना. मुझे लगता है कि वो कहीं खो गए थे! (मुस्कुराते हुए) लेकिन वो और भी मजबूत होकर लौटेंगे. एक टीम के तौर पर, मैं बहुत खुश हूं. जब भी हम मुश्किल में थे, किसी न किसी ने हमेशा आगे बढ़कर हमें उस मुश्किल से बाहर निकाला. कप्तान के तौर पर, यह बहुत संतोषजनक है.”
सूर्यकुमार यादव ने इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत का पूरा श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया. सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज जीत को लेकर कहा कि
“सीरीज़ की शुरुआत से ही हम एक खास तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे और हमने ठीक वैसा ही किया. हमने कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं की. हम हर विभाग में अपना दमखम दिखाना चाहते थे और नतीजे सबके सामने हैं. जी हां, पिछली कुछ सीरीज़ में हमें यही कमी महसूस हो रही थी. हम बिल्कुल इसी तरह बल्लेबाजी करना चाहते थे, एक बार कोई बल्लेबाज लय में आ जाए तो वो रुकता नहीं. हम वो अटूट इरादा चाहते थे और आज वो शानदार तरीके से काम आया.”
