Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: 5वें टी20 के लिए अजित अगरकर ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों की हुई प्लेइंग 11 से छुट्टी

IND vs SA Team India BCCI Ajit Agarkar
IND vs SA: 5वें टी20 के लिए अजित अगरकर ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों की हुई प्लेइंग 11 से छुट्टी

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के अब तक 4 मैचों के बाद 2 मैचों में टीम इंडिया (Team India) ने जीत हासिल की है, वहीं 1 मैच में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) को जीत मिली है, जबकि 1 मैच ड्रा रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को खेला जाना था, लेकिन धुंध की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया.

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच का अब 5वां एवं अंतिम टी20 मैच अब अहमदाबाद में खेला जाना है, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया सामने आ गई है.

सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे कप्तान

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. 19 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच खेला जाना है और अब इस सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

इस अंतिम मैच में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में रहने वाली है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है. वो टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन अब अंतिम मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है.

इन 4 खिलाड़ियों को रखा जा सकता है प्लेइंग 11 से बाहर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले अंतिम टी20 मैच से उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

तीसरे टी20 में टीम इंडिया में 2 बदलाव किए गए थे, इस टी20 में कुलदीप यादव और हर्षित राणा को टीम इंडिया में मौका दिया गया. हालांकि अब जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद उन्हें बाहर किया जा सकता है, वहीं अक्षर पटेल की जगह पर शाहबाज अहमद को मौका दिया गया था.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वें टी20 के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

ALSO READ: CSK ने 2 अनुभवहीन युवा खिलाड़ियों पर क्यों लुटा दिए 28.4 करोड़ रूपये, टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताई अंदर की बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...