Sarfaraz Khan: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का आयोजन इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने अबू धाबी में आयोजित कराया था. इस दौरान कुल 77 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आए. इसी बीच सबका ध्यान 2 बार से अन्सोल्ड रह रहे सरफराज खान पर थी.
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नही मिला था. हालांकि इस बार आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में भी ये खिलाड़ी अन्सोल्ड रहा था. हालांकि इस साल उन्हें खरीददार मिल गया है और आईपीएल 2026 में वो खेलते नजर आने वाले हैं.
राजस्थान के खिलाफ चला Sarfaraz Khan का बल्ला
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली. सरफराज खान ने राजस्थान के खिलाफ 16 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में 22 गेंद में 73 रन की पारी खेली थी, सरफराज खान ने मात्र 15 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया.
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम जब आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में आया तो पहली बार में किसी भी टीम ने उन में दिलचस्पी नही दिखाई. हालांकि इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने सरफराज खान में दिलचस्पी दिखाई और 75 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया.
आईपीएल में अब तक 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं सरफराज खान
आईपीएल 2026 से पहले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अंतिम बार आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. सरफराज खान ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए किया था, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर लिया था. हालांकि फिटनेस की वजह से विराट कोहली ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया.
सरफराज खान ने उसके बाद पंजाब किंग्स के लिए खेला, लेकिन इस टीम के लिए भी 1 मैच को छोड़कर उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. वहीं उसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल किया, लेकिन यहां भी वो कुछ खास नही कर सके थे. अब चेन्नई सुपर किंग्स में उन्हें मौका मिला है, जो सरफराज खान के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.
