Posted inक्रिकेट, न्यूज

बुमराह को आराम, गिल और शिवम दुबे की छुट्टी, तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, इन 11 को मौका

IND vs SA Team India Shivam Dube Jasprit Bumrah and Shubman Gill
बुमराह को आराम, गिल और शिवम दुबे की छुट्टी, तीसरे टी20 में इन 3 बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया

Team India Playing XI: साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) इस समय भारत दौरे पर है और टेस्ट एवं वनडे के बाद अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के पहले मैच को बाराबाती स्टेडियम में अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद जब टीम इंडिया चंडीगढ़ पहुंची तो भारत को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब भारतीय टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है, जहां तीसरा टी20 मैच खेला जाना है.

भारतीय टीम (Team India) को दूसरे टी20 में मिली शिकस्त के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. भारतीय टीम की बात करें तो प्लेइंग 11 में 3 बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह को आराम गिल और शिवम दुबे की छुट्टी

भारतीय टीम (Team India) तीसरे टी20 में 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह के लिए दूसरा टी20 कुछ खास नही रहा, जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन इस दौरान उन्होंने जमकर रन लुटाए और 1 विकेट भी हासिल नही कर सके. ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम देकर चौथे टी20 में लखनऊ में उनकी वापसी कराई जा सकती है.

भारतीय टीम (Team India) के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, ऐसे में उन्हें तीसरे टी20 से बाहर किया जा सकता है. पिछले 14 मैचों से लगातार उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है, लेकिन वो कुछ खास नही कर सके हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम शिवम दुबे (Shivam Dube) का है, जो बतौर आलराउंडर टीम में शामिल हैं, लेकिन वो कुछ खास नही कर सके हैं.

शिवम दुबे स्पिनर्स के खिलाफ तो बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जैसे ही विरोधी टीमें उनके खिलाफ तेज गेंदबाज लगाती हैं वो अपना विकेट गंवाकर चलते बनते हैं.

इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में एंट्री

भारतीय टीम (Team India) में इन 3 खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह को अगर तीसरे टी20 मैच में आराम दिया जाता है, तो हर्षित राणा (Harshit Rana) को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, जो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के साथ तेज गेंदबाजी करते दिखेंगे.

वहीं अगर शुभमन गिल को बाहर किया जाता है, तो उनकी जगह पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है. संजू सैमसन के आंकड़े बतौर ओपनर बल्लेबाज बेहद शानदार रहे हैं. वहीं अगर शिवम दुबे बाहर होते हैं, तो उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका दिया जा सकता है, जो बतौर बल्लेबाज नजर आएंगे, इसके साथ ही वो कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

तीसरे टी20 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

ALSO READ: तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, अजित अगरकर ने गौतम गंभीर के 3 पर्ची खिलाड़ियों की काटी पर्ची

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...