Axar Patel: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के अब तक 2 मैच खेले गए हैं, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस हार का जिम्मेदार माना जा रहा है.
भारतीय टीम 214 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और शुभमन गिल (Shubman Gill) के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस दौरान धीमी पारी खेली और टीम इंडिया पर दबाव बना.
असिस्टेंट कोच ने बताई अंदर की बात इस वजह से नंबर 3 पर आए Axar Patel
भारतीय टीम को जब साउथ अफ्रीका के सामने दूसरे टी20 मैचों में 51 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा तो टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे (Ryan Ten Doeschate) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और टीम इंडिया की हार पर बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों अक्षर पटेल (Axar Patel) को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया.
अक्षर पटेल को लेकर रयान टेन डसखाटे ने कहा कि
“हम कॉम्बिनेशन के हिसाब से ट्राई कर रहे हैं. हमारे पास वर्ल्ड कप से पहले आठ से नौ मैच ही बचे हैं. हम कई बार खुद को 35 रन पर तीन विकेट की स्थिति में पा चुके हैं. यह सब एक खोज है कि हम अपनी बैटिंग को कैसे बेहतर बना सकते हैं. ओपनर्स और बाकी खिलाड़ियों के बीच लिंक को थोड़ा आसान करने के लिए आज़माया जा रहा है कि एक खिलाड़ी आएगा और पिंच-हिटिंग से चीज़ें आसान कर सकता है.”
Axar Patel की वजह से टीम इंडिया पर बढ़ा दबाव
भारतीय टीम जब 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम इंडिया को पहला झटका 5वीं गेंद पर 9 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में लगा. इसके बाद कोच गौतम गंभीर ने अक्षर पटेल को भेजने का फैसला किया. अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए और अभिषेक शर्मा के साथ उन्होंने 10 रनों की साझेदारी की, जिसमे 8 रनों का योगदान अभिषेक शर्मा का था.
अभिषेक शर्मा के आउट होने के तुरंत बाद सूर्यकुमार यादव भी 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अक्षर पटेल पर दबाव साफ दिखा, लेकिन तिलक वर्मा ने आते ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की. अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए थे.
भारतीय टीम पर अक्षर पटेल की पारी का दबाव साफ दिखा और हार्दिक पंड्या बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंदे खाते गए और अंत में 20 रन बनाकर अपने विकेट गंवा बैठे.
