Posted inक्रिकेट, न्यूज

डेल स्टेन ने बताई गौतम गंभीर की वो गलती जिसकी वजह से दूसरे मैच में शर्मनाक तरीके से हारी टीम इंडिया

Dale Steyn on Gautam Gambhir
डेल स्टेन ने बताई गौतम गंभीर की वो गलती जिसकी वजह से दूसरे मैच में शर्मनाक तरीके से हारी टीम इंडिया

Gautam Gambhir:भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, भारतीय टीम (Team India) ने पहले टी20 में जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे टी20 में टीम इंडिया को शर्मनाक तरीके से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के हार की सबसे बड़ी वजह कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद्द है.

भारतीय टीम के शर्मनाक हार की वजह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम इंडिया में चल रही मनमानी है. अब साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) ने भारत के शर्मनाक हार की वजह बताई है.

डेल स्टेन ने बताया Gautam Gambhir की वो गलती जिसकी वजह से हारा भारत

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रहे डेल स्टेन ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को नंबर 3 पर भेजने के फैसले को गलत बताया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अक्षर पटेल को नंबर 3 पर भेज दिया, जहां उन्होंने 21 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली और इस पारी की वजह से भारतीय टीम पर दबाव बढ़ता गया.

डेल स्टेन ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर आरोप लगाते हुए कहा कि

“उसे आपका सबसे अच्छा बैटर होना चाहिए था, यह कोई ट्रायल-एंड-एरर वाली सिचुएशन नहीं है.  मेरी राय में यह बस एक बड़ी गलती है. और हां, अक्षर बैटिंग कर सकता है, लेकिन उसे वहां भेजना उसे भेड़ियों के सामने फेंकने जैसा लगा.”

वहीं डेल स्टेन ने आगे कहा कि

“उसका रोल क्या था? अगर वह पहली बॉल से ही स्लॉग करने के लिए अंदर आता, तो ठीक था. या अगर अभिषेक पहले आउट हो जाता और आप लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाए रखना चाहते, तो वह भी समझ में आता.  लेकिन एक राइट-हैंडर आउट हुआ, और आपके पास टॉप पर दो लेफ्ट-हैंडर हो गए. वहां बहुत सारे सवाल हैं.  शायद एक्सपेरिमेंट हो रहा है, जैसा साउथ अफ्रीका में हो रहा है.  लेकिन आज रात, एक ऐसे मैच में जहां आप 2-1 से आगे हो सकते थे, मैं आपके बेस्ट बैटर भेजता और चीज़ों को सिंपल रखता.”

भारत की बल्लेबाजी रही बेहद खराब

साउथ अफ्रीका की टीम ने क्विटंन डी कॉक के विस्फोटक 90 रनों की पारी की बदौलत 213 रन बना डाले. वहीं इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया ने अपने 3 शुरुआती विकेट सिर्फ 32 रनों पर गंवा दिया. शुभमन गिल खाता तक नही खोल सके, वहीं सूर्यकुमार यादव 5 और अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर चलते बने.

भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर आए अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए, वहीं हार्दिक पंडया ने 23 गेंदों में 20 रन बनाए. हालांकि नंबर 5 पर आए तिलक वर्मा ने पहली ही गेंद से विस्फोटक पारी खेली, तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली.

वहीं जितेश शर्मा ने 17 गेंदों में 27 रन बनाए. बाकी के बल्लेबाज 5 रनों के आंकड़े को नही छू सके और भारतीय टीम को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: Suryakumar Yadav: ‘यह मैच गिल की वजह से…”, हार के बाद भड़के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इनको ठहराया दोषी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...