Mohammed Shami and Shreyas Iyer

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इसी महीने की 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की घोषणा कर दी है. वहीं कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के दावेदार माने जा रहे थे. इन खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम शामिल है.

बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को मौका क्यों नही दिया है इसका जवाब हम इस लेख के माध्यम से जानते हैं.

Shreyas Iyer को किया गया है भारतीय टीम से ड्राप

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन बेहद बेकार रहा है. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भी उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया था, लेकिन इस दौरान भी वो कुछ खास नही कर सके थे. वहीं अभी हाल ही में उन्हें दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की कप्तानी सौंपी गई है.

इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेले गये दलीप ट्रॉफी 2024 के मैच की पहली पारी में श्रेयस अय्यर का बल्ला बिलकुल ही खामोस रहा, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी जरुर खेली. हालांकि ये पारी उन्हें भारतीय टीम में मौका दिलाने के लिए काफी नही थी. वहीं बुची बाबू टूर्नामेंट में भी उनका प्रदर्शन बेहद खास नही रहा था.

श्रेयस अय्यर को इस साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया था, लेकिन चोट की वजह से वो बाहर हो गये. उसके बाद उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद नाराज बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद उन्होंने गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर की टीम को आईपीएल 2024 का ख़िताब जिताया.

मोहम्मद शमी नहीं हैं पूरी तरह से फिट

वहीं मोहम्मद शमी का नाम भी बांग्लादेश के खिलाफ घोषित टेस्ट सीरीज के लिए लिस्ट में नहीं था, जो फैंस के लिए हैरान करने वाला था. मोहम्मद शमी को जगह न देने की वजह उनका पूरी तरह से फिट नहीं होना है. मोहम्मद शमी को लेकर पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं और जब तक वो फिट नही होते हैं, उन्हें लेकर बीसीसीआई को रिस्क नही लेगी.

मोहम्मद शमी के न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है. मोहम्मद शमी पिछले साल हुए आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गये थे, जिसके बाद उन्होंने लंदन जाकर अपनी सर्जरी कराई और अभी पूरी तरह से रिकवर नही कर पाए हैं. एक बार मोहम्मद शमी जब फिट हो जायेंगे तो टीम इंडिया में उन्हें जगह मिलना तय है.

ALSO READ: 5 गेंदों में 5 छक्के खाने के बाद खत्म माना जा रहा था करियर, अब टेस्ट टीम में जगह मिलने के बाद गरजे यश दयाल, इन्हें दिया पूरा श्रेय