बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कल रात भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा की, इस टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में है, तो वहीं इस टेस्ट के लिए दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में शानदार प्रदर्शन करने वाले यश दयाल (Yash Dayal) को भारतीय टीम (Team India) से बुलावा आया है. यश दयाल को कभी 1 ओवर में 5 छक्के पड़ने पर माना जा रहा था कि उनका करियर अब खत्म हो चूका है.
यश दयाल आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का हिस्सा थे और इसी साल केकेआर (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के एक मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यश दयाल के ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके बाद माना जा रहा था कि यश दयाल (Yash Dayal) का करियर खत्म हो गया, लेकिन उन्होंने गजब की वापसी की और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई.
भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद Yash Dayal ने कही ये बात
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने उन पर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में विश्वास जताया और अपनी टीम में शामिल किया. इस खिलाड़ी ने भी आरसीबी (RCB) को निराश नही किया और आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद अब दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई.
यश दयाल (Yash Dayal) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया में शामिल किए जाने के बाद कहा कि
“वह पूरी ईमानदारी से खुद को और अपनी मेहनत का आकलन करते हैं. अगर कहीं भी कमी नजर आती है तो उसे दूर करने के लिए दिन और रात नहीं देखते.”
वहीं आईपीएल 2023 के अपने खराब प्रदर्शन को वो याद नहीं करना चाहते हैं, उसको लेकर यश दयाल (Yash Dayal) ने कहा कि
“दुनिया दो चीज याद रखती है या तो आपकी सफलता या असफलता. यह आपकी काबिलियत और जुनून पर निर्भर करता है कि आप इतिहास को कैसे लिखते हुए देखना चाहते हैं. मेरे लिए वह पांच गेंद मेरी असफलता नहीं थी, वह सिर्फ एक मैच था. मैं भविष्य को देख रहा हूं, ताकि दुनिया मुझे उस रूप में याद करें कि असली जीत कभी बदले की नहीं होती जीत हमेशा सपने की होती है.”
Yash Dayal का कैसा रहा है घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
यश दयाल (Yash Dayal) ने भारत के लिए अब तक कुल 24 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, इसके 44 पारियों में उन्होंने 28.89 के औसत और लगभग 3 के इकॉनमी से 76 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1 पारी में 48 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है, तो वहीं मैच में 121 रन खर्च करके 9 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है.
आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आरसीबी के लिए 14 मैचों की 14 पारियों में 9.30 के इकॉनमी और 30.60 के औसत से 15 विकेट झटके हैं.
वहीं उनके दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में प्रदर्शन की बात करें तो इंडिया बी के लिए खेलते हुए यश दयाल ने पहले पारी में 39 रन देकर 1 विकेट लिया तो वहीं दूसरी पारी में 12 ओवर में 50 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.