आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन अबू धाबी में होना है. आईपीएल 2026 में कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, कुल 1350 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था, लेकिन सिर्फ 350 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया है.
इसी लिस्ट में एक पाकिस्तानी मूल का भी खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल है, जिसे बीसीसीआई ने मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है और आईपीएल 2026 में इस खिलाड़ी के लिए सीएसके और केकेआर की टीमें जमकर पैसे खर्च कर सकती हैं.
IPL 2026 में खेलते नजर आएगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) में पाकिस्तानी मूल का एक खिलाड़ी खेलते नजर आने वाला है. हालांकि 22 साल का ये खिलाड़ी पाकिस्तान को छोड़कर अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलता है. इस युवा आलराउंडर खिलाड़ी का नाम मोहम्मद अब्बास (Mohammed Abbas) है, जिसका जन्म 29 नवंबर 2003 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था, मोहम्मद अब्बास के पिता अजहर अब्बास पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर रहे हैं, जो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों में घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं.
हालांकि इस खिलाड़ी के बचपन में ही पूरा परिवार ऑकलैंड शिफ्ट हो गया था, जिसके बाद मात्र 3 साल की उम्र में मोहम्मद अब्बास ने बल्ला और गेंद थाम लिया था. मोहम्मद अब्बास ने इसी साल 29 मार्च 2025 को नेपियर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और अब ये खिलाड़ी आईपीएल 2026 के ऑक्शन में नजर आने वाला है.
मोहम्मद अब्बास के नाम सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मात्र 24 गेंदों में ही 52 रनों की पारी खेली है. मोहम्मद अब्बास ने इसी मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान को पवेलियन की राह दिखाई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट थमा दिया था. मोहम्मद अब्बास ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए कुल 3 वनडे मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 34.66 की औसत से 104 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किया है. मोहम्मद अब्बास ने अब तक 19 टी20 मैच भी खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 391 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच दिख सकती है जंग
IPL 2026 में केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक विदेशी आलराउंडर की जरूरत है, केकेआर ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सैम करन को संजू सैमसन के बदले राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर लिया है. ऐसे में इन दोनों टीमों को एक गेंदबाजी आलराउंडर की जरूरत है.
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले पर्स में केकेआर के पास 64.3 करोड़ रुपये और सीएसके के पास 43.4 करोड़ रुपये शेष हैं, ऐसे में ये दोनों टीमें एक आलराउंडर खिलाड़ी जो उनकी प्लेइंग 11 का हिस्सा होगा, उसके लिए ये दोनों टीमें 10 करोड़ रूपये तक की बोली लगा सकती हैं.
