Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज से कटक में शुरू हो रहा है. भारतीय टीम (Team India) को इससे पहले टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका के कोच ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया था.
इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) की टीम इंडिया में एंट्री हुई और दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी, इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला पुरे सीरीज में जमकर रन उगला. अब इसका खौफ साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) के जेहन में बैठ गया है.
Aiden Markram ने टी20 सीरीज से पहले कही ये बात
एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने आज कटक में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा का जिक्र किया. उनका मानना है कि इन दोनों के होने से टीम इंडिया और मजबूत होती. एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि
“ये काफी अच्छी बात है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा T20I टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके बावजूद भी इंडिया की टीम बढ़िया है.”
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. अगर ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा होते तो भारतीय टीम और मजबूत नजर आती. हालांकि टीम इंडिया अभी भी काफी मजबूत है, इसी टीम ने साउथ अफ्रीका को उसके घर में जाकर शिकस्त दी थी.
Aiden Markram ने बताया क्या है साउथ अफ्रीका की रणनीति
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने अपने टीम की रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा कि
“हमने कुछ अलग करने का प्लान तैयार नहीं किया है. ये टी20 क्रिकेट है और सबसे ज्यादा मनोरंजन इसमें होता है. हम उस तरह से खेलना पसंद भी करते हैं. हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी बेबाक होकर खेलें. कल नई सीरीज की शुरुआत है. हमें अभी तक प्लेइंग 11 नहीं चुनी है, क्योंकि अभी कुछ चीजों पर बात होना बाकी है.”
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.
