भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज कल से कटक में शुरू हो रही है. भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है. टी20 विश्व कप 2024 के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. अब भारतीय टीम (Team India) की कमान एक बार फिर उनके हाथो में रहने वाली है.
साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की ओपनिंग शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जोड़ी नही करते हुए नजर आने वाली है. भारत इस सीरीज में एक नई जोड़ी नजर आने वाली है.
पहले टी20 में ये खिलाड़ी करेंगे Team India के लिए ओपनिंग
भारत (Team India) के लिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद से ही शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पारी की शुरुआत करते नजर आ रही है. भारत के लिए एशिया कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की है. वहीं भारतीय टीम के अब ये जोड़ी नजर नही आने वाली है.
रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) नजर आने वाले हैं. संजू सैमसन ने पिछले कुछ समय में ओपनिंग करते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. इसी पोजीशन पर संजू सैमसन के नाम 3 शतक और 3 अर्द्धशतक टी20 विश्व कप 2024 के बाद से दर्ज हैं.
शुभमन गिल की फिटनेस है बड़ी समस्या
भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान शुभमन गिल इसी साउथ अफ्रीका दौरे के पहले टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन चोटिल हो गए थे. शुभमन गिल के गर्दन में अकड़न आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके बाद उन्हें पहले दोनों टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया, इस दौरान भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथो में थी.
वहीं शुभमन गिल इसके बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे, अब वो टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापस लौट आए हैं, लेकिन बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट उनके फिटनेस को ध्यान में रखकर शुरुआती मैचों से उन्हें बाहर रख सकती है. ऐसे में भारत के लिए अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ही भारत के लिए ओपनिंग के विकल्प होंगे.
संजू सैमसन को अगर बतौर ओपनर टीम इंडिया में मौका नही दिया जाता है, तो वो बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी टीम इंडिया में जगह नही बना पायेंगे, क्योंकि मिडिल ऑर्डर में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. उनकी जगह पर जितेश शर्मा ही भारत के लिए बतौर विकेटकीपर नजर आने वाले हैं.
