Posted inक्रिकेट, न्यूज

शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या में से पहले टी20 में कौन होगा प्लेइंग 11 का हिस्सा? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया नाम

Suryakumar Yadav Shubman Gill and Hardik Pandya IND vs SA
शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या में से पहले टी20 में कौन होगा प्लेइंग 11 का हिस्सा? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया नाम

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाने वाला है. भारतीय टीम (Team India) में इस मैच से चोटिल शुभमन गिल (Shubman Gill) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम इंडिया में वापसी होने वाली है. शुभमन गिल जहां इसी साउथ अफ्रीका सीरीज के टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे, वहीं हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 फाइनल (Asia Cup 2025 Final) से ठीक पहले चोटिल हो गए थे.

अब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इन दोनों की वापसी पर अपडेट दिया है और बताया है कि कब तक ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलने को तैयार होंगे एवं किस मैच में इन दोनों को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा.

Suryakumar Yadav ने दोनों की चोट पर दिया अपडेट

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की भूमिका सबसे अहम होने वाली है. हार्दिक पंड्या के टीम इंडिया में वापसी की वजह से भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मजबूत हो जाती है.

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

“दोनों स्वस्थ और फिट हैं. आपने एशिया कप में देखा होगा कि जब वह (हार्दिक) नई गेंद संभालता है तो उससे प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी विकल्प, संयोजन खुल जाते हैं. उसके आने से यह सब होता है. सभी आईसीसी और एसीसी इवेंट में उसने कमाल किया है. मुझे लगता है कि अनुभव की जरूरत होती है और उसके होने से टीम को निश्चित रूप से अच्छा संतुलन मिलेगा.”

हार्दिक पंड्या चोट के बाद खेल चुके हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को डायरेक्ट टीम इंडिया में मौका दिया गया है. शुभमन गिल टीम इंडिया के 2 फ़ॉर्मेट में कप्तान हैं, वहीं 1 फ़ॉर्मेट में वो टीम के उपकप्तान हैं. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया है. अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टीम इंडिया की उप कप्तानी और भारत के लिए ओपनिंग करते नजर आने वाले हैं.

वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने बडौदा के लिए 2 मैच खेले, इस दौरान दोनों मैचों में उन्होंने 4-4 ओवर गेंदबाजी की, वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 1 मैच में 42 गेंद में नाबाद 77 रन बनाए और उनकी टीम ने 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: रिंकू सिंह को बिना मौका दिए बिना क्यों किया गया टी20 विश्व कप 2026 की टीम से बाहर, सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...