Posted inक्रिकेट, न्यूज

गौतम गंभीर ने फिर दिया विराट और रोहित पर विवादित बयान, कहा “विश्व कप में 2 साल बाकी है टीम में कई युवा खिलाड़ी…

Gautam Gambhir on Virat Kohli and Rohit Sharma WC 27
गौतम गंभीर ने फिर दिया विराट और रोहित पर विवादित बयान, कहा "विश्व कप में 2 साल बाकी है टीम में कई युवा खिलाड़ी...

Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बदौलत 2-1 से शिकस्त दी है. भारतीय टीम की जीत के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मीडिया से बात की और इस दौरान उन्होंने टेस्ट सीरीज में लगातार मिल रही शिकस्त पर भी बात की. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर भी बात की है.

भारत को 2 सालों बाद आईसीसी विश्व कप 2027 खेलना है और इसे लेकर चर्चा तेज है, वहीं दोनों शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि इन दोनों की जगह पक्की नही है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर क्या बोले Gautam Gambhir

भारत के साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, इस दौरान उनसे विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में सवाल किया गया, तो गौतम गंभीर ने इन दोनों के विश्व कप 2027 खेलने को लेकर कहा कि

“सबसे पहले आप लोगों को ये समझना होगा कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है. अभी हमें वर्तमान में रहने की जरूरत है और ये ध्यान रखना है कि युवा खिलाड़ी टीम में उनकी जगह लेने के लिए आ रहे हैं.”

इसके साथ ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ़ की है. गौतम गंभीर ने इन दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि

“विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. उनका अनुभव ड्रेसिंग रूम के लिए जरुरी है. वो लंबे समय से खेल रहे हैं. उम्मीद है कि वो ऐसा ही करते रहेंगे, जो टीम के लिए वनडे में जरूर रहने वाला है.”

विराट कोहली और रोहित शर्मा का कैसा रहा है सीरीज में प्रदर्शन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 151 की औसत से 302 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 117.05 का रहा है, वहीं इस दौरान विराट कोहली ने 24 चौके और 12 छक्के भी जड़े हैं.

वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित शर्मा ने इन 3 वनडे मैचों में 48.67 के औसत से 146 रन बनाए हैं, इस दौरान रोहित शर्मा ने 2 मैचों में अर्द्धशतक जड़ा है. वहीं उनके बल्ले से इस दौरान 15 चौके और 6 छक्के भी निकले हैं.

ALSO READ: Kl Rahul ने जीत के बाद इन 2 खिलाड़ी को बताया मैच विनर, कोहली को किया नजरअंदाज, इन्हें दिया जीत का श्रेय

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...