Posted inक्रिकेट, न्यूज

Kl Rahul ने जीत के बाद इन 2 खिलाड़ी को बताया मैच विनर, कोहली को किया नजरअंदाज, इन्हें दिया जीत का श्रेय

Kl Rahul

Kl Rahul : साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. भारत ने टॉस जीता और यह एक एतिहासिक पल बन गया दरअसल यह टॉस भारत ने 2 साल बाद जीता है ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul ) ने मैच के बाद इस बारे भी जिक्र किया. मैच में केएल राहुल ने इस जीत के लिए 2 खिलाड़ी की जकर विशेष तारीफ़ की है. बता दें, भारत ने आखिरी मुकाबला एक तरफ़ा जीत लिया. भारत के तरफ यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोका और कोहली-रोहित ने तेज तरार पारी खेली. भारतीय टीम के कप्तान केएल (Kl Rahul ) ने पोस्ट मैच स्टेटमेंट में बड़ा बयान दिया है.

KL rahul ने कहा पूर टीम मुझे ऐसे देख रही थी

कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul ) ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली या नहीं लेकिन उन्होंने टॉस जीता जिसके बाद उनकी चारो ओर तारीफ़ हुई उन्होंने खुद कहा कि,

“पहला टॉस था, मुझे नहीं लगता कि टीम ने मेरी तरफ़ देखा हो और इतना मुस्कुराया हो या टॉस जीतने के अलावा किसी और चीज़ पर मुझ पर इतना गर्व किया हो. हाँ, यह वाकई बहुत अहम था. आप देख सकते हैं कि यह समय मैदान कैसा है. पहले दो मैचों में हमें मुश्किल हालात मिले थे.”

Kl Rahul ने इन 2 खिलाड़ी की जमकर तारीफ़ करते है

प्रसिद्ध ने एक स्पेल में दो-तीन विकेट लिए जो वाकई अहम थे. और फिर कुलदीप आए, और एक ओवर में दो विकेट चटकाए. तो, वनडे क्रिकेट में, आप इसी तरह टीमों को रोकने की कोशिश करते हैं. इसी तरह आप क्रिकेट के मैच जीत सकते हैं – विकेट लेकर.

“जिस तरह से वह (डी कॉक) बल्लेबाजी कर रहे थे. जब वह आउट हुए, तो स्कोर 180 या उसके आसपास था और वह पहले से ही 120 पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इससे पता चलता है कि जमे हुए बल्लेबाज़ को लगा होगा कि विकेट थोड़ा अलग है. आने वाले बल्लेबाज़ों के लिए, यह काफ़ी मुश्किल था. इसलिए, उस समय यह विकेट वाकई बहुत अहम था.”

ALSO READ:रो-को ने निकाली साउथ अफ्रीकन कोच Shukri Conrad की हेकड़ी, ‘गिड़गिड़ाने’ वाले बयान पर लिया यू-टर्न, कहा “मैंने जो कहा…

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...