Posted inक्रिकेट, न्यूज

रो-को ने निकाली साउथ अफ्रीकन कोच Shukri Conrad की हेकड़ी, ‘गिड़गिड़ाने’ वाले बयान पर लिया यू-टर्न, कहा “मैंने जो कहा…

Shukri Conrad Say sorry to Team India
रो-को ने निकाली साउथ अफ्रीकन कोच Shukri Conrad की हेकड़ी, 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान पर लिया यू-टर्न, कहा "मैंने जो कहा...

Shukri Conrad: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल रात विशाखापत्तनम में खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम (Team India) ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) को 2-1 से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. इसके बाद अब साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड (Shukri Conrad) ने अपने बयान पर माफी मांगी है.

साउथ अफ्रीका की टीम ने जब भारत को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था, तो दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शाम को साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने कहा था कि हम चाहते थे कि भारतीय टीम हमारे सामने गिड़गिड़ाए.

Shukri Conrad ने अपने बयान से लिया यू-टर्न

भारतीय टीम ने जिस तरह से साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में हराया है, उसके बाद साउथ अफ्रीका के कोच ने कहा कि मुझसे गलती हो गई, मुझे ‘गिड़गिड़ाने’ वाले शब्द का गलत इस्तेमाल किया था, मुझे इसकी जगह किसी और शब्द का इस्तेमाल करना था.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने वनडे सीरीज में लगातार विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले 2 मैचों में लगातार शतक लगाया, वहीं तीसरे मैच में अर्द्धशतक जड़ा था. इसके साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से 2 अर्द्धशतक निकले. अब जब भारतीय टीम ने इन दोनों की बदौलत 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही तो शुक्री कॉनराड (Shukri Conrad) ने कहा कि

“सबसे पहली बात, मेरा किसी को बुरा महसूस कराने का इरादा नहीं था. मैं शायद कोई और बेहतर शब्द चुन सकता था, क्योंकि इस शब्द के इस्तेमाल से लोगों को तमाम मतलब निकालने का मौका मिल गया. मेरा हमेशा यही मानना था कि हम चाहते थे कि टीम इंडिया मैदान पर ज्यादा समय बिताए और हम इसे उनके लिए मुश्किल बना दें. अब मुझे यह समझ आ गया है कि आगे शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करना होगा, क्योंकि किसी भी बात का अलग मतलब निकाला जा सकता है.”

टेस्ट सीरीज के दौरान Shukri Conrad ने कही थी ये बात

साउथ अफ्रीका की टीम ने शुभमन गिल की अनुपस्थिति में 30 रनों से पहला मैच गंवा बैठी, जबकि उस मैच में शुभमन गिल ने बल्लेबाजी नही की थी, अगर उन दोनों पारियों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो बल्लेबाजी करते तो शायद टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम कर लेती. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया लगातार बल्लेबाजी में संघर्ष करती रही, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड (Shukri Conrad) ने कहा था कि

“भारतीय टीम मैदान पर ज़्यादा से ज़्यादा समय अपने पैरों पर खड़ी रहे. हम चाहते थे कि वे सच में गिड़गिड़ाएं. हम उनसे कहें, आओ, आज आखिरी दिन है, एक घंटे तक टिके रहो. इसी बयान के बाद विवाद खड़ा हुआ और अब साउथ अफ्रीकी कोच ने इस पर यू-टर्न ले लिया है.”

ALSO READ: Virat Kohli ने किया खुलासा, बताया इस वजह से लगा पाया 2 शतक 1 अर्धशतक, कहा-‘ऑस्ट्रेलिया दौरा में…’

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...