Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) ने आज साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को विशाखापत्तनम में 9 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की रही. वहीं बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने ही टीम इंडिया को आसानी से जीत दिला दी है.
भारतीय टीम के वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी गुस्से में नजर आए और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का टीम मालिक पार्थ जिंदल (Parth Jindal) पर अपना गुस्सा निकाला है.
दिल्ली कैपिटल्स के टीम मालिक पर भड़के कोच Gautam Gambhir
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के वनडे सीरीज जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल को फटकार लगाई है. अभी हाल ही में जब भारत को टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, तो दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने कहा था कि भारत को अलग-अलग फ़ॉर्मेट में अलग-अलग कोच रखने चाहिए.
उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर आरोप लगाया था कि वो टी20 की रणनीति टेस्ट और वनडे में लागू करके भारतीय टीम को खराब कर रहे हैं. अब जब भारत ने वनडे सीरीज जीत ली है, तो गौतम गंभीर ने पार्थ जिंदल को फटकार लगाते हुए कहा कि
“सारे विमर्श पिच को लेकर किए गए. और न जाने क्या-क्या लिखा गया. और ऐसे भी लोगों ने हार पर बोला, जिनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. हार के बाद एक आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिक ने भी लिखा कि टीम को स्पिलिट कोचिंग (अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कोच) की जरूरत है. लोगों को अपने डोमेन में रहना बहुत जरूरी है. जब हम किसी के डोमेन में हस्तक्षेप नहीं करते हैं, तो उन्हें (आईपीएल फ्रेंचाइजी) को भी हमारे मामले में आने का हक नहीं है.”
Gautam Gambhir ने टॉस को ठहराया हार का जिम्मेदार
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट और वनडे में भारत के हार का जिम्मेदार टॉस को ठहराया है. गौतम गंभीर ने टॉस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि
“मैं 20-21 टॉस के बारे में नहीं जानता. मेरे कार्यकाल में पहली बार हमने टॉस जीता. चैंपियंस ट्रॉफी में ज्यादा ओस नहीं थी. लोग कहते हैं- गेंदबाज 350 का बचाव नहीं कर सकते, लेकिन परिस्थितियों को भी देखना होगा. भारत में इस समय टॉस काफी अहम हो जाता है.”
