भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आखिरी वनडे मैच विशाखापत्तनम में मैदान में दोनों टीम जीतने के लिए उतरी. 1-1 से बरबरी के बाद भारतीय टीम के कप्तान ने लगभग 2 साल बाद टॉस जीता. और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीतते ही टीम में बदलाव कर दिया था. वाशिंगटन को बाहर कर तिलक वर्मा को मौका दिया. भारतीय टीम ने आज बेहतरीन गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को 270 रन पर ऑलआउट किया. जवाब में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक ठोक कर और कोहली ताबड़ तोड़ पारी ने भारतीय टीम को जबरदस्त जीत दिलाई. 9 विकेट से जीत कर भारत ने 2-1 से सीरीज पाने नाम किया.
IND vs SA कुलदीप ने गेंद से अफ़्रीकी टीम का किया नेस्तनाबूत
IND vs SA तीसरे मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से अच्छी शुरुआत नहीं मिली. साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की डीकॉक ने बेहतरीन शतक ठोका. तब तक अफ़्रीकी टीम ने बड़े स्कोर के तरफ जा रही थी लेकिन कुलदीप का कहर बरपाता गेंदबाजी ने अफ़्रीकी टीम की बड़े स्कोर तक पहुँचने ही नहीं दिया. कुलदीप ने 3 गेंद में 2 विकेट चटकाए. दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण विकेट डेवाल्ड ब्रेविस और मार्को यांसेंन का विकेट लिया और यही से गेम पलटा . प्रसिद्ध कृष्णा ने भी आज बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया उन्होंने भी 4 विकेट झटके. साउथ अफ्रीका ने भारत (IND vs SA)को 271 रन का लक्ष्य दिया.
कोहली को तूफानी अर्धशतक, यशस्वी का शतक एक तरफ़ा दिलाया जीत
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की ओर से रखे गए 271 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में महज एक विकेट के रूप में रोहित शर्मा का विकेट गंंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों पर नाबाद 116 रन बनाए जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल थे वहीं रोहित शर्मा ने 73 गेंदों पर 75 रन बनाए. विराट कोहली 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन की धुआधार पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने छह चौके और तीन छक्के जड़े वहीं रोहित के बल्ले से सात चौके और तीन छक्के निकले. कोहली ने अक्रामका रवैया अपनाया. और महज 39.5 ओवर में IND vs SA सीरीज में जीत हासिल की.
