IND vs NZ: भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में अफ़्रीकी टीम का क्लीन स्वीप करने का सपना अधुरा रह गया. सीरीज में बढ़त लिए भारतीय टीम को दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली. और टेस्ट में क्लीन स्वीप का बदला अधुरा रह गया. भारतीय टीम अब आखिरी वनडे मुकाबला शनिवार को विशाखापत्तनम में खेलेगा. इस मैच में जीत के साथ ही साफ़ हो जायेगा सीरीज किसके नाम होगी. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में बड़े बदलाव होंने वाले है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे का शेड्यूल
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ) में भारत का मुकाबला अपने ही देश में होना है. घरेलु मैदान पर खेलने का भारत लाभ लेना चाहेगी. लेकिन इसी कीवी टीम ने भारत को भारत में ही टेस्ट में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था जिसके बाद भारतीय टीम में जमकर बवाल भी मचा था. अब IND vs NZ वनडे सीरीज के लिए कीवी टीम भारत आ रही है. जहाँ पहला मैच 11 जनवरी को वड़ोदरा में खेला जायेगा, दूसरा वनडे 14 जनवरी सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदोर में खेला जायेगा.
श्रेयस-गिल की वापसी, ऋतुराज को मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ) में भारतीय टीम के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिलेगा. श्रेयस अय्यर जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चोटिल हो गए थे वह वापसी कर सकते है. वह बही से आने फिटनेस पर मेहनत कर रहे है और वापसी के संकेत दे चुके है. श्रेयस अय्यर के जगह अभी टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को अफ़्रीकी वनडे सीरीज में मौका मिला था और उन्होंने शतक ठोककर अपने आप को साबित कर दिया था. ऐसे में श्रेयस के वापसी से ऋतुराज का पत्ता करना मुश्किल हो गया है और वह टीम में बने रह सकते हैं. वही शुभमन गिल की भी वापसी भी तय है. इस सीरीज के लिए बिलकुल अलग टीम नजर आएगी हार्दिक पांड्या भी वापसी कर सकते हैं.
IND vs NZ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चकवर्ती, वाशिंगटन सुंदर
