Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, इस सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल जीतने के बाद संन्यास ले लिया था.
ऐसे में ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के कहने पर विराट कोहली ने एक बार फिर टी20 खेलने का फैसला किया है और 15 सालों बाद ये पहली बार होगा जब विराट कोहली (Virat Kohli) इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आने वाले हैं.
15 सालों बाद पहली बार दिल्ली के लिए टी20 खेलेंगे Virat Kohli
भारतीय टीम कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मैच खेलने वाली है. इसके बाद भारत को अगला वनडे मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है और ये सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगा. ऐसे में दोनों वनडे सीरीज के बीच में लगभग 35 दिनों का गैप है, अब बीसीसीआई ने इस बीच में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को घरेलू मैच खेलने को कहा है.
ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) 8 दिसंबर को दिल्ली के लिए उत्तराखंड के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं. ये टूर्नामेंट टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाता है, इस फ़ॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अब बीसीसीआई के निर्देश के बाद अब ये इस फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आ सकते हैं.
Virat Kohli को इसके बाद दिल्ली के लिए खेलना है विजय हजारे ट्रॉफी
इसके बाद विराट कोहली को 24 दिसंबर से 6 जनवरी तक विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना है, जो वनडे फ़ॉर्मेट में खेला जाता है और ये फ़ॉर्मेट इन दोनों खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सिर्फ वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते हैं और इसीलिए दोनों को 1 महीने में सिर्फ 3 दिन खेलने को मिलता है.
अब अगर ये दोनों ही खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हैं, तो ये इनके करियर के लिए अच्छा होगा. इन्हें ज्यादा मैच खेलने को मिलेगा, जिससे विश्व कप 2027 के लिए इनकी तैयारी और पुख्ता होगी.
विराट कोहली अगर दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हैं, तो सिर्फ 1 मैच ही मिस करेंगे, बाकी के मैचों में वो दिल्ली टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. विराट कोहली सिर्फ 8 जनवरी को हरियाणा के खिलाफ मैच को मिस कर सकते हैं.
