Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 के लिए 19 सदस्यीय टीम मिथुन मनहास ने किया फाइनल, 15 खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा तो ये 4 होने रिजर्व

Mithun Manhas T20 World Cup 2026
टी20 विश्व कप 2026 के लिए 19 सदस्यीय टीम मिथुन मनहास ने किया फाइनल, 15 खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा तो ये 4 होने रिजर्व

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की तैयारी भारतीय टीम (Team India) ने शुरू कर दिया है. भारतीय टीम को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) जैसी 2 मजबूत टीम भी मिली हैं, जिनके साथ भारतीय टीम को 5-5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम इन दोनों टी20 में एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरने वाली है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में उन्ही 19 खिलाड़ियों को मौका दिया जाना है, जिनका नाम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से आईसीसी को भेजा जायेगा.

T20 World Cup 2026 में सूर्यकुमार यादव कप्तान तो शुभमन गिल के हाथो में उपकप्तानी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में रहने वाली है, वहीं टीम की उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) करते नजर आने वाले हैं. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टी20 विश्व कप 2024 के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था और जब से वो टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, भारत ने कोई सीरीज नही गंवाई है.

वहीं एशिया कप 2025 से ही शुभमन गिल को लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है. शुभमन गिल को इस फ़ॉर्मेट की कप्तानी भी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के बाद सौंपी जा सकती है और इसी वजह से इस फ़ॉर्मेट में उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है.

टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया की गेंदबाजी होगी मजबूत

टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत होने वाली है. टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और हर्षित राणा के रूप में 3 तेज गेंदबाजी आलराउंडर मौजूद हैं, वहीं अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में 2 स्पिन आलराउंडर के अलावा कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में 2 स्पिनर्स मौजूद हैं.

वहीं टीम इंडिया के पास टी20 के 2 सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह मौजूद होंगे, जो किसी भी टीम की बल्लेबाजी को तहस नहस कर सकती हैं. इसके साथ ही भारत के पास अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और जितेश शर्मा के रूप में घातक बल्लेबाज भी मौजूद हैं, जो टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2026 जीताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए सम्भावित टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

रिजर्व खिलाड़ी: रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: 6 6 6…W W W..अभिषेक शर्मा ने बल्ले और गेंद से काटा बवाल, 377 के स्ट्राइक से ठोका रन, फिर गेंद से मचाया कोहराम, झटके 3 विकेट

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...