आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत 9 फरवरी से होने वाली है. बीसीसीआई (BCCI) ने इसके पहले एक बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है. बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. बीसीसीआई ने एक ऐसे शख्स को अपना हेड कोच बनाने का फैसला किया है, जिसने अब तक 1 भी इंटरनेशनल मैच नही खेला है.
बीसीसीआई के इस फैसले से सभी हैरान हैं, कुछ लोगों का मानना है कि ये बीसीसीआई का मास्टरस्ट्रोक हो सकता है. अब ये देखने वाली बात होगी कि टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के इस बड़े मंच पर ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए करता है.
T20 World Cup 2026 के लिए भारत के नए कोच ने नही खेला है भारत के लिए एक भी मैच
हम जिस कोच की बात कर रहे हैं, वो भारत के लिए टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया (Team India) की कोचिंग करते नजर आने वाला है. ये खिलाड़ी कोई और नही बल्कि भारत के लिए 1 भी मैच न खेलने वाले अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) हैं. उन्होंने आज तक भारत के लिए 1 भी अंतरराष्ट्रीय मैच नही खेला है, लेकिन टी20 विश्व कप 2026 में वो भारत के लिए कोचिंग करते नजर आने वाले हैं.
भारत के लिए उन्होंने एक भी मैच नही खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट का उन्हें सचिन तेंदुलकर कहा जाता है. उनके नाम घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार दर्ज है. सचिन तेंदुलकर के होते हुए वो भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे थे. इसके बावजूद भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2025 का ख़िताब उनकी कोचिंग में जीता है.
अब एक बार फिर बीसीसीआई ने उन्हें टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) जीताने की जिम्मेदारी सौंपी है. अब वो भारत के लिए टी20 विश्व कप 2026 में हरमनप्रीत कौर का मार्गदर्शन करते नजर आने वाले हैं.
घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है अमोल मजूमदार का करियर
अमोल मजूमदार ने भारत के लिए भले ही नही खेला है, लेकिन उन्होंने 171 प्रथम श्रेणी मैचों की 260 पारियों में 48.13 के औसत से 11167 रन बनाए हैं. अमोल मजूमदार के नाम 30 शतक और 60 अर्द्धशतक दर्ज हैं. वहीं लिस्ट ए के 113 मैचों की 106 पारियों में 38.20 के शानदार औसत से 3286 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम लिस्ट ए में 3 शतक और 26 अर्द्धशतक दर्ज हैं.
टी20 में अमोल मजूमदार के आंकड़े कुछ खास नही रहे हैं. उन्होंने 19.33 के औसत से 174 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 अर्द्धशतक ही लगाया था. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 260 रनों का है, वहीं लिस्ट ए में 109 और टी20 में 57 रनों का रहा है.
