Posted inक्रिकेट, न्यूज

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भी नही मिला मौका तो भड़के मोहम्मद शमी ने सरेआम जड़ा अजित अगरकर को तमाचा

Mohammed Shami Team India Ajit Agarkar
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भी नही मिला मौका तो भड़के मोहम्मद शमी ने सरेआम जड़ा अजित अगरकर को तमाचा

Mohammed Shami: बीसीसीआई (BCCI) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की सहमती के साथ कल रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया है. इस दौरान 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम इंडिया में वापसी हुई है, वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद गौतम गंभीर और अजित अगरकर की जोड़ी लगातार नजरअंदाज कर रही है. अब एक बार फिर उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है.

मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद वो हर मैच में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं और कोच गौतम गंभीर को लगातार कड़ा संदेश दे रहे हैं. मोहम्मद शमी ने अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के ऐलान के अगले ही दिन सर्विसेज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है.

मोहम्मद शमी ने सर्विसेज के खिलाफ अपने 3.2 ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर सर्विसेज के ओपनर गौरव को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद तीसरे ओवर में शमी ने दूसरे ओपनर रवि चौहान को भी 26 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जब इसके बाद दोबारा अगला स्पेल डालने आए तो उन्होंने 2 और बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और सर्विसेज के सभी बल्लेबाज पवेलियन पहुंच गए. इस दौरान 3.2 ओवरों में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट अपने नाम किया.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने आईसीसी विश्व कप 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था और 3 मैच कम खेलने के बावजूद सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया था. वहीं इसी दौरान वो चोटिल हुए और अब तक वो टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें बीच में 1 वनडे और 1 टी20 सीरीज के अलावा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया में मौका दिया गया था. इस दौरान उनका प्रदर्शन खराब रहा था.

इसके बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से ड्राप किया गया, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अब तक भारतीय टीम में उनकी वापसी नही हो सकी है.

ALSO READ: IND vs NZ: श्रेयस को मौका, रिंकू की वापसी, 4 पेसर, 2 स्पिनर शामिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...